बाड़मेर में चुनाव हारने के बाद रविंद्र सिंह भाटी ने किया सोशल मीडिया पर किया पोस्ट,कहा- जनादेश को स्वीकार...
Barmer Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में हर के बाद रविंद्र सिंह भाटी ने भी जनादेश को स्वीकार करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नव निर्वाचित सांसद उमेदा राम को बधाई दी.
Barmer Lok Sabha Election 2024:देश प्रदेश की सबसे चर्चित लोकसभा सीट बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उमेदाराम बेनीवाल ने शिव विधायक व निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को 118176 वोटों से करारी शिकस्त दी है .
वहीं इस सीट पर भाजपा के केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर रहे. लोकसभा चुनाव में हर के बाद रविंद्र सिंह भाटी ने भी जनादेश को स्वीकार करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नव निर्वाचित सांसद उमेदा राम को बधाई दी.
लोकसभा चुनाव 2024 में नवनिर्वाचित बाड़मेर जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल को जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया इस दौरान उनके साथ में बायतु विधायक व पंजाब के स्पेशल पर्यवेक्षक हरीश चौधरी पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी सहित कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होकर लोकसभा का चुनाव लड़े उमेदाराम बेनीवाल को 704676 वोट मिले वहीं निर्दलीय प्रत्याशी व शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को 586500 वोट मिले वही भाजपा की प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी 286733 वोट हासिल कर अपनी जमानत बचाई.
विजय हासिल करने के बाद उमेदा राम बेनीवाल कांग्रेसी नेताओं के साथ सीधे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेमाराम चौधरी के घर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. उसके बाद किसान छात्रावास पहुंचकर किसानों के मसीहा स्वर्गीय रामदान चौधरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
उसके बाद अहिंसा सर्किल जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उसके बाद चौहटन चौराहे स्थित अंबेडकर सर्किल पहुंचकर संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया.
जीत के बाद प्रमाण पत्र हासिल कर पीजी कॉलेज से बाहर निकलते ही सिणधरी चौराहे पर नवनिर्वाचित सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के स्वागत में युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी और उम्मेदा राम बेनीवाल को जीत की बधाई इस दौरान जीत की खुशी में जमकर आतिशबाजी की इस दौरान कानून व्यवस्था के मध्य नजर शहर के छापी छापी पर भारी पुलिस तैनात रहा.
यह भी पढ़ें:PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा बयान,कहा-INDIA गठबंधन देश में सरकार बनाएगी