Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को बड़ा झटका लगा है. RLP नेता उम्मेदाराम बेनीवाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बायतू विधायक हरीश चौधरी के नेतृत्व में आज कांग्रेस में वह शामिल होंगे. जयपुर में बेनीवाल आज कांग्रेस पार्टी जॉइन करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेनीवाल ने 2018,2023 में लड़ा RLP से बायतू से चुनाव लड़ा था. बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल हो सकते है. उम्मेदाराम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हनुमान बेनीवाल को टैग करते हुए इस्तीफा शेयर किया.


उम्मेदराम ने लिखा,''राम-राम साथियों..!! आज राजनैतिक कारणों से  @rlpindiaorg के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देंता हूं. माननीय हनुमान जी बेनीवाल एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्येक सदस्य का आभार व्यक्त करता हूं.''



उम्मेदाराम ने हनुमान बेनीवाल का आभार जताया. उन्होंने लिखा,'' मुझे दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल से यहां तक पहुंचाया. दो बार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया.  इसके लिए बेनीवाल और आरएलपी कार्यकर्ताओं का आभार. ''


आज कांग्रेस में उम्मेदाराम बेनीवाल शामिल होंगे.बाड़मेर से कांग्रेस का टिकट उनको मिलना तय माना जा रहा है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan live News: तबादले पर तबादला... SP सुरेंद्र सिंह का 3 दिन में 2 बार हुआ ट्रांसफर, यहां पढ़िए लेटेस्ट अपडेट