क्या जोधपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अशोक गहलोत! पर्यवेक्षक महेंद्र चौधरी का आया ये बयान
राजस्थान में कांग्रेस ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारिया शुरू कर दी है. इसी कड़ी में जोधपुर लोकसभा के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने जोधपुर लोकसभा के लिए पूर्व मंत्री महेन्द्र चौधरी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
Rajasthan Politics: राजस्थान में कांग्रेस ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारिया शुरू कर दी है. इसी कड़ी में जोधपुर लोकसभा के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने जोधपुर लोकसभा के लिए पूर्व मंत्री महेन्द्र चौधरी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. जोधपुर की लूणी विधानसभा,जोधपुर शहर विधानसभा,सूरसागर विधानसभा व सरदारपुरा विधानसभा में ब्लॉक वार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है.
जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित बैठकों में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने पर मंथन किया जा रहा है. पर्यवेक्षक चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए बैठके हो रही है. उन्होने जोधपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टिकट देने के एक लाइन के लूणी कार्यकर्ताओं के प्रस्ताव पर कहा कि ये पार्टी तय करेंगी. विधानसभा में हार के कारणों पर मंथन किया जा रहा है इसीलिए संगठन को मजबूत बनाने के लिए ही बैठके हो रही है. उन्होने राम मंदिर पर कहा कि राम तो सभी के है हम जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
Bikaner News: गीजर गैस रिसने से फिर हुई एक मौत, बाथरूम में नहाने गया था युवक
मेजर ने इस वजह से कारगिल की लड़ाई लड़ने से किया था मना, मैदान में उतर कर इस जवान...