डीडवाना में घर में खेलते-खेलते 12 साल के बच्चे को लगा करंट, हुई मौत
डीडवाना में कल देर शाम घर में खेलते समय एक 12 साल बालक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई.
Deedwana: नागौर के डीडवाना में कल देर शाम घर में खेलते समय एक 12 साल बालक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद परिजन बालक को लेकर राजकीय बांगड़ अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि डीडवाना की हमीद कॉलोनी निवासी तालीम शेख के घर में उसका 12 साल का बेटा सोहेल खेल रहा था. इसी दौरान घर के मुख्य गेट पर लगी लोहे की फाटक से बिजली का तार छू जाने से करंट प्रवाहीत हो गया.
इसी दौरान वहां खेल रहे मासूम सोहैल ने लोहे की फाटक को छुआ तो वह करंट की चपेट में आ गया. करंट का प्रवाह इतना तेज था कि बालक फाटक से ही चिपक गया. इस पर आसपास के लोगों और परिजनों ने तुरंत बिजली सप्लाई बंद की और बालक को लेकर बांगड़ राजकीय अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Reporter- Hanuman Tanwar
नागौर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
krishna Janmashtami 2022: जानिए श्रीकृष्ण घर-घर क्यों चुराते थे माखन, क्यों था गाय से गहरा लगाव
Aaj Ka Rashifal: गुरुवार के दिन मीन को करना होगा परेशानियों का सामना, मिथुन के अटके काम होंगे पूरे