T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते 5 सटोरियों को किया गिरफ्तार
Ladnun News: नागौर जिला पुलिस के निर्देश पर लाडनूं क्षेत्र के निंबी जोधा में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलते पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस दौरान 1लाख 86 हजार का सट्टा पकड़ा है.
Ladnun, Nagaur: नागौर जिला पुलिस के निर्देश पर लाडनूं क्षेत्र के निंबी जोधा में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलते पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई डीडवाना में लाडनूं थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से की. इस दौरान लाखों रुपए का सट्टा पकड़ा गया.
बैठक को लेकर विधायक बोलीं- भाजपा को बैठक के लिए ब्लैक लिस्टेड यूनिवर्सिटी ही मिली
जानकारी के अनुसार लाडनूं थाना क्षेत्र के निंबी जोधा में यह कार्रवाई की गई. T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल क्रिकेट मैच में यहां पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था. पुलिस ने इस दौरान 1लाख 86 हजार का सट्टा पकड़ा है. इस बारे में थानाधकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि निंबी जोधा टंकी पर विश्वसनीय सूत्रों के द्वारा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लगाने की जानकारी मिली. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दबिश देकर मौके से 5 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया.
अलवर में अवैध बजरी खनन करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि आरोपी पप्पू पुत्र हनीफ तेली उम्र 40 साल जसवंतगढ़, सुभाष पुत्र गोपीदास जाति स्वामी उम्र 30 वर्ष निवासी जसवंतगढ़, शरीफ पुत्र बाबू तेली निवासी सुजानगढ़ उम्र 30, साल मोसिन पुत्र युसूफ उम्र 38 वर्ष निवासी निंबी जोधा को गिरफ्तार कर मौके से सट्टे में प्रयुक्त किए गए 6 मोबाइल , एक एलईडी, एक सेटअप बॉक्स व 3600 की नकदी बरामद की. सभी आरोपी T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे.
पुलिस ने इनके कब्जे से ₹186000 ऑनलाइन जुए का हिसाब पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उनको जेल भेज दिया गया. पुलिस ने सटोरियों के विरुद्ध धारा 420,120 बी भारतीय दंड संहिता व 3/4 आरपीजीओ एक्ट में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. BG- निंबी जोधा टंकी चौराहे पर हुई कार्रवाई में लाडनूं थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह के अलावा हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश डीडवाना, सियाराम, सलीम अहमद, रामचंद्र, सुरेश व साइबर सेल का विशेष सहयोग रहा.
Reporter-Hanuman Tanwar