अलवर में अवैध बजरी खनन करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1436579

अलवर में अवैध बजरी खनन करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Alwar News: अलवर उधोग नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, अवैध खनन बजरी से भरे हुए तीन ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त कर दो आरोपी भी गिरफ्तार किए है. सहायक उप निरीक्षक समय सिंह ने बताया की मुखबीर की सूचना पर टीम द्वारा बख्तल की चौकी से एमआईए रोड पर नाकाबन्दी की जा रही थी.

अलवर में अवैध बजरी खनन करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Alwar: अलवर उधोग नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, अवैध खनन बजरी से भरे हुए तीन ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त कर दो आरोपी भी गिरफ्तार किए है. सहायक उप निरीक्षक समय सिंह ने बताया की मुखबीर की सूचना पर टीम द्वारा बख्तल की चौकी से एमआईए रोड पर नाकाबन्दी की जा रही थी, तीन ट्रैक्टर मय ट्रॉली के बजरी से भरे जाते दिखाई देने पर उनको रुकवाया गया पहले ट्रैक्टर में बिना नम्बरी ट्रॉली के फट्टा लगी हुई थी.

जिसमें बजरी भरी थी, जिसके ड्राइवर से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम इरफान पुत्र ईसराईल जाति मेव उम्र 24 साल निवासी सैयद खेडली का होना बताया, दूसरे टैक्टर ट्रॉली डबल फट्टा लगी हुई जिसमें बजरी भरी थी जिसके ड्राईवर का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम साजिद पुत्र हासम खां जाति मेव उम्र 20 साल निवासी सैयद खेडली होना बताया.

तीसरा ट्रैक्टर बिना नम्बरी मय ट्रॉली डबल फट्टा लगी हुई थी, जिसमें बजरी भरी हुई थी, जिसका ड्राइवर मौके से फरार हो गया. इस मामले में साजिद से पूछा गया तो उसने भागने वाले ड्राईवर का नाम अनिल जाटव निवासी सैयद खेडली का होना बताया, जिस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया गया जिस पर ईरफान निवासी सैयद खेडली और साजिद निवासी सैयद खेडली थाना और अनिल जाटव निवासी सैयद खेडली को गिरफ्तार किया गया.

 राजस्थान के टोंक में शौच करने गई विवाहिता का अपहरण, 22 दिन तक नशीले इंजेक्शन लगाकर गैंगरेप

Trending news