Nagaur: राजस्थान विधानसभा नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी पूरी हो गई. सोमवार को कई दिग्गज नेताओं ने नामांकन भरे.वहीं अब सभी पार्टियों की ओर से प्रचार अभियान तेज कर दिया जायेगा है.इसी क्रम में गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर आज राजस्थान आएंगे.अमित शाह आज  डीडवाना-कुचामन जिले के मकराना, कुचामन व परबसर  चुनावीं रैलीयां करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागौर में तीन स्थानों पर करेंगे रैली 
अमित शाह सबसे पहले सुबह 11:00 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से कुचामन पहुंचेंगे, जहां पर रथ यात्रा कर आम सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर लगभग 1:00 बजे मकराना पहुंचेंगे, जहां पर बोरावड रोड स्थित अजय इंजीनियरिंग पर जनसभा को संबोधित करेंगे.तत्पश्चात परबतसर विधानसभा के बिदियाद ग्राम में टिफिन पर चर्चा करेंगे.इसके बाद परबतसर शहर में एक बड़ी आम सभा को भी संबोधित करेंगे.इस दौरान प्रदेश की सरकार पर निशाना साधेंगे. शाम में हवह वापस दिल्ली लौट जाऐंगे.


इसे भी पढ़ें: AQI 400 के पार, Delhi-Ncr सहित अलवर में पटाखों पर लगी पाबंदी​
पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी लिया जायजा


गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने  सोमवार को मकराना पहुंचकर सभा स्थल का जायजा लिया है.उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री के विचारों को सुनने के लिए जनता काफी उत्साहित है और बहुत कम समय में व्यवस्थाओं को काफी दुरुस्त किया गया है. उन्होने ये भा कहा की निश्चित रूप से केंद्रीय गृहमंत्री का दौरा सफल होगा.नागौर दौर के लिए अमित शाह हेलीकॉप्टर से शहर के कुचामन वैली स्थित हैलीपेड पर पहुंचेंगे.


सोनवार को हैलीपेड के निरीक्षण और अन्य सिक्योरिटी से जुड़े पहलूओं की निगरानी के लिए आईबी अधिकारी कुचामन पहुंचे.जहां आईबी अधिकारीयों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.


इसे भी पढ़ें: आचार सहिंता के उल्लंघन पर एसपी की बड़ी कार्यवाही,3 PSO को थमाई चार्जशीट