आजादी का अमृत महोत्सव: मकराना में विशाल ट्रैक्टर तिरंगा रैली का आयोजन
जिले के मकराना में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर विशाल ट्रैक्टर तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा.
Nagaur: जिले के मकराना में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर विशाल ट्रैक्टर तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा. आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर जूसरी सरपंच प्रकाश भाकर के नेतृत्व में विशाल ट्रैक्टर तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है.
मकराना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जूसरी के सरपंच प्रकाश भाकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत जूसरी के देवला जी महाराज के मंदिर से सुबह 10:00 बजे विशाल ट्रैक्टर तिरंगा रैली निकाली जाएगी, जो जूसरी गांव से होते हुए किरडोलिया सर्किल, टंकी चौराहा, पुलिस थाना के सामने, बाईपास रोड, घाटी चौराहा, कातला रोड, बालाजी मंदिर, जाटाबास चौराहा, बोरावड बाजार से गणेश डूंगरी मंदिर तक रैली निकाली जाएगी. इस रैली के माध्यम से युवाओं व नागरिकों को हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया जाएगा और रैली का जगह-जगह विभिन्न संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया जाएगा.
इस रैली में 500 से अधिक ट्रैक्टर भाग लेंगे, जिसमें किसान व युवा बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाएंगे. उन्होंने सभी से इस रैली सफल बनाने का आह्वान किया है. इस रैली को बरवाली धाम के महामंडलेश्वर रघुवर महाराज द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य महेंद्र गिठाला, जूसरी ग्राम पंचायत के उप सरपंच प्रवीण चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहें.
Reporter - Damodar Inaniya
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें: फर्जी DSP बनकर मोबाइल शॉप से ठगा 72 हजार का i-Phone, दुकानदार को ऐसे दिया चकमा
ये भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : आज गुरुवार को कर्क को मिलेगा मान सम्मान, तुला और मिथुन सेहत का रखें ध्यान