नागौर में हादसे के बाद उल्टी हुई कार, पास जाकर देखा तो चौंक गए लोगों, नहीं था कोई सवार !
Nagaur News :
Nagaur News : नागौर के रियांबड़ी उपखण्ड के ग्राम थांवला के बाईपास नेशनल हाईवे 89 रोड पर अज्ञात परिस्थिति में एक कार अजमेर से मेड़ता की तरफ जाते समय असंतुलित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई. हादसा अलसुबह का होना माना जा रहा है. सुबह जब अंधेरा खत्म हुआ तब सड़क मार्ग से गुजरने वाले और पैदल आने जाने वाले राहगिरो की सूचना पर थांवला थानाधिकारी हीरालाल वर्मा मय पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और संज्ञान लेते हुए राहगीरों की मदद से गाड़ी को सीधा करवा कर क्रेन की सहायता से उठाया गया. गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है. जिसको मौके से उठाकर पुलिस थाना ले जाया गया. खबर लिखे जाने तक गाड़ी के मालिक व चालक सहित इसमें सवार लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
थांवला थानाधिकारी हीरालाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मोके पर जब कार पलटी हुई मिली थी तों उसके पास कार का मालिक व ड्राइवर कोई भी मौजूद नहीं था फिलहाल किसी भी प्रकार की पुख्ता जानकारी नहीं है. पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए अपने स्तर पर अनुसंधान जारी किया है. इधर कार की हालत देखकर आने जाने वाला हर कोई मौके पर रुक कर कार में सवार लोगों की कुशलता की कामना करते हुए नजर आ रहा है.
गनीमत यह रही कि कार के असंतुलन होने के बाद सड़क किनारे खेत की मेड पर मौजूद बेर के पेड़ से टकराने के बाद सड़क पर ही पलटी मार गई. वरना कार खेत की गहराइयों में जाकर गिर सकती थी. इस दरमियान सामने से अन्य कोई वाहन भी नहीं आ रहा था. जिसकी वजह से बड़ा हादसा होते टल गया.
दलित कोजाराम हत्याकांड मामले ने पकड़ी तूल, मोर्चरी के आगे धरने पर बैठा समुदाय
भरतपुर के नदबई में पुलिस पर फिर हुआ पथराव, हालात हुए तनावपूर्ण, जानें पूरा मामला