Ladnun : राजस्थान के नागौर के लाडनूं में गौ सेवा समिति के युवा बेबस और लाचार गोवंश के मददगार बन रहे हैं. हर समय इस पुनीत कार्य में तत्पर रहने वाले युवाओं ने  एक खुले पड़े नाले में फंसे घायल गोवंश को बाहर निकाला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता और लापरवाही के चलते क्षेत्र में कई जगहों पर गंदे नाली खुले पड़े हैं. जिनके आस पास घूम रहे लावारिस जानवर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मंगलवार रात्रि को सामने आया है.


कस्बे के स्टेडियम के पास खुले पड़े गंदी पानी के नाले में एक लावारिस गोवंश फंस गया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना गौ सेवा समिति की टीम को दी. सूचना पर पहुंची गौ सेवा समिति की टीम के सदस्यों ने जेसीबी की मदद लेकर नाली में फंसे गोवंश को बाहर निकाला और घायल गोवंश का इलाज किया.


पुष्कर के जूता-चप्पल कांड का पुलिस को पहले से था पता, महज बाजार बंद करा कर बैठ गया था प्रशासन


खुले पड़े नाले दे रहे हादसों को निमंत्रण


नगर में पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते आम चौराहा और भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी गंदे पानी के नाली खुले पड़े हैं. जिन से दुर्गंध के साथ दुर्घटनाएं भी होती रहती है.  इस मामले में नगर पालिका प्रशासन को स्थानीय लोगों ने भी जानकारी दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.


जालोर में दलित छात्र की मौत के बाद अब बारां के स्कूल में छात्र पर शिक्षक का हमला, सूजा पैर लेकर घर आया मासूम

तेली रोड़,स्टेडियम रोड़, प्रेम पैलेस, करंट बालाजी रोड़ समेत दर्जन भर से सार्वजनिक मार्ग जहां पर 4 से 5 फीट तक गंदे पानी के नाले खुले पड़े हैं. इस बारे में नगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि जहां पर भी इस प्रकार के खुले नाले पड़े हैं. उनको चिन्हित करवा हीरो कंवर लगाया जाएगा.


गंदे पानी के नाले में फंसे गोवंश को निकालने के दौरान अमित डावर, विशाल भोजक, सुर्य जाखड़, राम भोजक, राजेश सोनी, सुनील प्रजापत , जितेश सोनी सहित नगरपालिका की टीम मौके पर मौजूद रही.


रिपोर्टर- हनुमान तंवर


Chanakya Niti : ये है स्वार्थी और धोखेबाज पार्टनर की पहचान, आप भी परख लें एक बार

नागौर की खबरों के लिए क्लिक करें