Deedwana: डीडवाना में आज सशस्त्र सेना झण्डा दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें गौरव सेनानियों, पूर्व सैनिकों तथा एनसीसी कैडेट्स द्वारा अनेक युद्धों व ऑपरेशन में शहीद होने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. वहीं वीरांगनाओं व युद्धों में भाग लेने वाले वीर जवानों का सम्मान किया गया. इसके बाद सशस्त्र सेना से जुड़े विशेष तरह के झण्डे व स्टीकर भेंटकर आम जनता से सहयोग राशि के रूप में धनराशि एकत्रित की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सशस्त्र सेना झंडा दिवस देश की सशस्त्र सेना के वीर बहादूर सैनिकों और शहीदों को सम्मान देने तथा बुजुर्ग सैनिकों एवं शूरवीरों को सलाम करने के भाव को प्रदर्शित करता है. साथ ही सेवारत सैनिकों के प्रति समस्त राष्ट्र की एकता व सम्मान की भावना को दर्शाता है.


इस दिन सशस्त्र सेना से जुड़े विशेष तरह के झण्डे व स्टीकर भेंटकर आम जनता का सहयोग तथा भागीदारी हासिल करके धनराशि एकत्रित की जाती है. यह राशि युद्ध में दिव्यांग हुए सैनिकों, शहीदों के परिवारों का पुर्नवास, सेवानिवृत तथा सेवारत सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याणार्थ इस्तेमाल की जाती है. अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.


इस दौरान कर्नल भागीरथ सिंह, ग्रुप कैप्टन गणपत सिंह, कर्नल मदन सिंह जोधा, मेजर मनोहर सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट मुराद खान, कप्तान रोशन खान, कप्तान महबूब खान, कप्तान नंदसिंह, कप्तान भंवर सिंह चितावा, सूबेदार मेजर नवाब खान सहित अनेक पूर्व से सैनिक मौजूद रहे.


Reporter-Hanuman Tanwar


यह भी पढ़ें - Cardio Workout: इन आसान फिटनेस टिप्स को अपनाकर कार्डियो वर्कआउट का घर बैठे उठाएं फायदा