Degana News: नगौर जिले के डेगाना में समय पर किसानों से मूंग खरीद करवाने को लेकर क्षेत्र के किसानों ने पूर्व विधायक मिर्धा से मुलाकात की है . मुलाकात में किसानों ने  विधायक से समय पर मूंग खरीद करने का आग्रह किया है जिस पर विधायक ने उन्हें  समय पर दाल खरीदने का आश्वासन दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि डेगाना सहित आसपास क्षेत्र के किसानों ने डेगाना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा से मुलाकात कर राजस्थान सरकार के द्वारा खरीफ की फसल मूंग की खरीद करवाने की समस्या से अवगत करवाया गया. इस पर पूर्व विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा ने जिले के कृषि मंडी के अधिकारियों से फोन पर बात कर किसानों की समस्या से अवगत करवाया गया. साथ ही किसानों से की जाने वाली मूंग खरीद में पारदर्शिता बरतने को लेकर दिशा निर्देश दिए है. 


राजस्थान सरकार के जरिए मूंग खरीद को लेकर टोकन प्रक्रिया शुरू की गई है. इसको लेकर क्षेत्र के किसानों की ई-मित्र पर लंबी लंबी कतारने देखने को मिल रही है लेकिन रजिस्ट्रेशन करवाने की प्रक्रिया काफी हद तक धीमी  है जिसके वजह से किसान दिनभर ई-मित्र पर लाइनों में लगे हुए नजर आते है. इसकी वजह से डेगाना के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा ने सोशल मीडिया पर राजस्थान सरकार के जरिए किसानों के मूंग खरीद को लेकर रजिस्ट्रेशन प्रकिया शरू होने की सूचना भी दी. 


बता दें कि 1 नवंबर से राजस्थान में  मूंग  की खरीद शुरू होने जा रही  है. जिसकी खरीद करने के लिए किसानों को टोकन कटवाने के लिए लंबी लंबी लाइनों में लगे हुए है.  साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिर्धा ने डिप्टी रजिस्टार नागौर से दूरभाष पर वार्ता कर क्षेत्र के किसानों के मूंग खरीद में पारदर्शिता रखते हुए हर किसान को राहत प्रदान करने की बात कही.इस दौरान युवा नेता हुकमा राम बाजिया,खींवताना सरपंच हनुमान राम चोयल सहित क्षेत्र के किसान पूर्व विधायक से मिले.


Reporter: Damodar Inaniya


खबरें और भी हैं...


कब जागेगा SMS प्रशासन! मुख्यमंत्री गहलोत को आई शर्म तो महिलाओं को भी आ रही घिन्न, अब भी फैली गंदगी


चौमूं: BJP ने राजस्थान सरकार पर कसा तंज, कहा- गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही