Didwana, Nagaur: डीडवाना के नजदीक केराप गांव में रोडवेज बस और बाइक के बीच टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको केराप सरपंच सुशील रोलन और स्थानीय लोगों की मदद से डीडवाना के राजकीय बांगड़ हॉस्पिटल ट्रॉमा सेंटर लाया गया और रोडवेज बस को पुलिस द्वारा डीडवाना थाने के बाहर खड़ा करके यात्रियों को दूसरी बस के लिए रवाना किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसमें बस में सवार 40 यात्री मौजूद थे. जिनमें से किसी को कोई चोट नहीं आई. सभी को सकुशल दूसरी बस के लिए रवाना किया गया. बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका प्राथमिक इलाज करके जयपुर रेफर किया गया. वहीं दुर्घटना पर डीडवाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया और आगे की कार्रवाई की.


Reporter- Hanuman Tanwar


ये भी पढ़ें- Austra Hind-22: राजस्थान में गरजेंगे बम-बारूद, धमाकों से थर्राएगा रेत का समंदर


ये भी पढ़ें-  CRPF जवान के बेटे ने फेसबुक पर दोस्ती कर युवती से किया रेप, बच्ची पैदा हुई तो छोड़कर भागा