यहां हुआ 70 फीट ऊंचे हाथी पर घूमते रावण का पुतला दहन, सांप्रदायिक सौहार्द बना मिसाल
दशहरा महोत्सव के दूसरे दिन शाम 4:00 बजे भगवान श्री चारभुजा नाथ के मंदिर से भगवान श्री चारभुजा नाथ की शोभायात्रा गाजे बाजों के साथ रवाना हुई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए दशहरा मैदान पहुंची, जहां पर हाथी पर घूमते हुए 70 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन कार्यक्रम आयोजित हुआ.
Makrana: राजस्थान में कोटा के बाद दूसरे स्थान पर भव्य दशहरा महोत्सव सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मकराना में मनाया जाता है, जिसके तहत आज बुधवार को दशहरा मैदान में 70 फीट ऊंचे हाथी पर घूमते हुए रावण के पुतले का भव्य आतिशबाजी के साथ दहन किया गया.
बता दें कि दशहरा महोत्सव के दूसरे दिन शाम 4:00 बजे भगवान श्री चारभुजा नाथ के मंदिर से भगवान श्री चारभुजा नाथ की शोभायात्रा गाजे बाजों के साथ रवाना हुई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए दशहरा मैदान पहुंची, जहां पर हाथी पर घूमते हुए 70 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान स्थानीय श्री चारभुजा सेवा समिति द्वारा समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया मौजूद थे, जबकि समारोह की अध्यक्षता कुंवर सूर्यवीर सिंह द्वारा की गई.
यह भी पढे़ं- रावण ने लगाए सपना चौधरी से भी बेहतर हरियाणवी ठुमके, लोग बोले- न जलने की खुशी है उसे
हमेशा सत्य का साथ देना चाहिए
वहीं, समारोह में विशिष्टट अतिथि रूप में नगर परिषद मकराना की सभापति समरीन भाटी तथा जूसरी सरपंच प्रकाश भाकर मौजूद थे. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मुरावतिया ने कहा कि हजारों सालों से रावण के पुतले को जलाया जा रहा है क्योंकि असत्य पर सत्य की और गलत पर सही की जीत हुई है. इसलिए उन्होंने कहा कि इससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि हमें भी हमेशा सत्य का साथ देना चाहिए. वही जूसरी सरपंच प्रकाश भाकर ने कहा कि रावण के पुतले का कद बढ़ता ही जा रहा है, हमें चाहिए कि हमें हमारे बच्चों को भगवान श्री राम के आदर्शो को अपनाकर उनका कद बढ़ाना है. साथ ही जो हमारे मन में रावण छुपा हुआ है उस रावण को भी आज हमें जलाना होगा.
क्या बोली नगर परिषद की सभापति
वहीं नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी ने कहां कि हमें बुराई का विरोध करना चाहिए तथा अच्छाई को स्वीकार करना चाहिए. इसके बाद दशहरा महोत्सव में अपनी अहम जिम्मेदारियां निभाने वाले लोगों को सम्मानित किया. साथ ही चारभुजा सेवा समिति द्वारा अतिथियों का दुपट्टा व साफा पहनाकर अभिनंदन भी किया गया. अंत में कुंवर सूर्यवीर सिंह द्वारा रावण के पुतले को गोली लगाकर दहन किया. इस दौरान रावण के पुतले से भव्य आतिशबाजी भी देखने को मिली, जो आकर्षक का केंद्र रही. इसके बाद भगवान श्री चारभुजा नाथ की शोभायात्रा पुनः निज मंदिर के लिए रवाना हुई.
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस का पर्याप्त जाब्ता तैनात रहा. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने भी रावण दहन व दशहरा महोत्सव पर भरे मेले में पूरी निगरानी रखी. इस अवसर पर नागौर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, नगर परिषद केे उपसभापति सलाम भाटी, ठाकुर मोहन सिंह चौहान, उपखंड अधिकारी जेपी बेरवा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे.
Reporter- Damodar Inaniya