Gogamedi Murder Case: 5 दिसंबर को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके जयपुर स्थित घर में घुसकर गोली मार हत्या कर दी गई। इस मर्डर की सोशल मीडिया पर लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने जिम्मेदारी ली। जबकि गोगामेड़ी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए आनंदपाल सिंह और उसके परिवार के सबसे करीबियों में से एक थे। अब ऐसे में फेसबुक पर आंनदपाल की बेटी चीनू उर्फ चरनजीत सिंह ने वीडियो शेयर कर कहा कि मेरा इस हत्याकांड में कोई रोल नहीं, चीनू ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



चरणजीत ने कहा, ''सुखदेव काकू सा हमेशा से हमारे पारिवारिक सदस्य रहे हैं. कुछ दिनों से असामाजिक तत्व, मीडिया और प्रशासन द्वारा भ्रांति फैलाई जा रही है कि मैं काकू सा की हत्या में लिप्त हूं. मैं सभी से यह कहना चाहूंगी कि सुखदेव काकू सा वह शख्स थे जो मेरे पिता की पुलिस द्वारा हत्या किए जाने के बाद हमारे साथ न्याय के लिए खड़े थे.उनके साथ ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकती.''


आनंदपाल की बेटी ने आरोप लगाते हुए कहा, ''जिस तरह मेरे पिता पर राजनीतिक द्वेष से मुकदमे दर्ज किए गए, उसी का शिकार मुझे भी बनाया जा रहा है.'' चरणजीत ने कहा कि ''मैं केवल इतना ही कहना चाहूंगी कि इसमें मेरा कोई रोल नहीं है. मैं इस बात पर हैरान हूं कि बिना जांच के प्रशासनिक अधिकारी मेरे पिता का नाम ले रहे हैं.वे सही से जांच करें राजनीति नहीं.


ये भी पढ़ें-


राजस्थान के प्रसिद्ध पंडितों की बयानी जानिए किस नाम पर बैठी सीएम की गोटी!


Rajasthan New CM Live:15 दिसंबर से पहले बनेगी राजस्थान में नई सरकार, 16 दिसंबर से शुरू हो रहे है मलमास