कैसे होगा फिट राजस्थान हिट राजस्थान? डीडवाना में ग्रामीण ओलंपिक खेलों के खिलाड़ियों को परोसा गया बासी खाना
Nagaur: कैसे होगा फिट राजस्थान हिट राजस्थान? डीडवाना में ग्रामीण ओलंपिक खेलों के खिलाड़ियों को बासी खाना परोसा गया.
Nagaur: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में खिलाड़ियों को दूषित और बासी भोजन दिया जा रहा है. डीडवाना में एक दिन पुराना खाना देने पर खिलाड़ियों ने खाने का बहिष्कार कर दिया और खिलाड़ियों ने खुद का खाना मंगवाकर खाया. प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत नागौर जिले के दौरे पर रहे और नावां में आज राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ भी किया.
दूसरी ओर डीडवाना में चल रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक में खिलाड़ियों के लिए भोजन में बदइंतजामी देखने को मिली है. डीडवाना के राजकीय बांगड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय में खिलाड़ियों को पंचायत समिति डीडवाना की और से खाने के जो पैकेट बांटे गए वो एक दिन पुराने-बासी हैं. खाने के पैकेट्स से बदबू आ रही है और खाने में सब्जी औऱ पूड़ी पर फफूंद जमी हुई बताई जा रही.
कणवाई गांव से खेलने आई हॉकी टीम के खिलाड़ीयो ने इस दौरान बासी खाने का बहिष्कार किया है. बासी खाना स्कूल के मुख्य द्वार के नजदीक फेंका हुआ है वहीं खिलाड़ियों ने अपने निजी भुगतान से खाने का इंतजाम कर खाना खाया है. दूसरी तरफ बाकी अन्य टीमों को भी यही खाना दिया जा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप फिट राजस्थान हिट राजस्थान कैसे हो पायेगा.
जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- Gold- Silver Price: सोना मंदा और चांदी कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, जानिए आज का भाव
ये भी पढ़ें- दर्दनाक: पत्नी के प्राइवेट पार्ट में चाकुओं से हमला कर मार डाला, फिर आत्महत्या कर ली