Merta: जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, आवारा सांड के कहर से बच निकले मासूम बच्चे
मेड़ता सिटी अग्रवाल कॉलेज के पास सुबह 11:00 बजे 6 अबोध बच्चे गली में खेलते नजर आ रहे हैं तभी 3 सांड दौड़ते हुए गली में आए, जिनसे बचकर 4 बच्चे तो कोने में दुबक गए, लेकिन दो बच्चे सांड की टक्कर से नीचे सड़क पर गिर गए.
Merta: कहते हैं मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है. ऐसा ही एक नजारा नागौर जिले के मेड़ता शहर में घटित हुआ, जिसके सीसीटीवी फुटेज देखकर किसी का भी दिल दहल जाए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वीडियो वायरल होने से लोग, जहां एक और भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं तो वहीं दूसरी ओर पालिका प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है.
मेड़ता शहर में आवारा सांडों के आतंक से कई लोगों की जान चली जाने से चिंतित लोगों को एक बार फिर सकते में डाल दिया, जब 18 जुलाई का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस वायरल वीडियो में मेड़ता सिटी अग्रवाल कॉलेज के पास सुबह 11:00 बजे 6 अबोध बच्चे गली में खेलते नजर आ रहे हैं तभी 3 सांड दौड़ते हुए गली में आए, जिनसे बचकर 4 बच्चे तो कोने में दुबक गए, लेकिन दो बच्चे सांड की टक्कर से नीचे सड़क पर गिर गए.
यह भी पढ़ेंः अजमेर का छात्र इंग्लैंड में लापता, समंदर किनारे घूमने गया था सुजल, मदद की गुहार
10 सेकंड के वायरल इस वीडियो में सांड नीचे गिरे बच्चे फरहान और रौनक के ऊपर से दो बार गुजरता है, लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था इसलिए बच्चे को खरोच तक नहीं आई. वायरल वीडियो को देखने वाला एक बार भगवान से बच्चों को बचाने की ही अरदास करने को मजबूर हो जाता है, लेकिन पूरा वाकया देखने के पश्चात राहत की सांस लेता है. आवारा सांड के आतंक पर अंकुश लगाने में नाकाम नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ लोगों में भारी रोष व्याप्त है.
वार्ड संख्या उन 40 के पार्षद महेंद्र भाकर की मांग पर नगर पालिका ईओ राम रतन चौधरी ने बताया कि मेड़ता उपखंड अधिकारी पूरण कुमार और नगर पालिका चेयरमैन गौतम टाक ने नंदी शाला प्रोजेक्ट पर कार्य आरंभ करते हुए आवारा सांडों को पकड़ने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
Reporter- Damodar Inaniya
नागौर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरें
राष्ट्रपति अपना इस्तीफा किसको देते है, शपथ से लेकर सैलरी तक हर बड़ी बात जानिए