Bhilwara: भीलवाड़ा में मंगलवार को रालोपा (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) की ओर से बजरी ठेकेदार के खिलाफ हल्ला बोल रैली का आयोजन होने जा रहा है. रैली से पहले कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो में कांग्रेस के जिला महासचिव राजू जाट भोली कह रहे हैं कि बजरी ठेकेदार सही है तो  रैली से क्यों डर रहा है. नियम के अनुसार बजरी खनन अगर किया जा रहा है कि तो तीन दिन से कारोबार क्यो बंद किया गया है.


हनुमान बेनीवाल के पोस्टर पर पैर रखना बताया अशोभनीय


वीडियो में कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि लोकतंत्र में सबको बात उठाने की छूट है. वह अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल के पोस्टर पर पैर रखा जाता है तो ये अशोभनीय है. उन्होंने कहा कि अगर वह अच्छा काम कर रहे हैं लोग उनको समर्थन दे रहे हैं तो तकलीफ नहीं है.


वीडियो में कांग्रेस के जिला महासचिव राजू जाट भोली कह रहे हैं कि बीजेपी नेता पैसे लेकर बिक गए हैं इसलिए  बजरी मुद्दे पर बीजेपी चुप है. बेनीवाल की रैली से पहले आज यानी सोमवार को बजरी कारोबारी ने ज्ञापन देखर विरोध जताया गया था. विरोध रैली में बेनीवाल के पोस्टर पर पैर रखने पर नाराजगी जताई गई.


हनुमान बेनीवाल की बजरी ठेकेदार के खिलाफ हल्ला बोल रैली


वीडियो में कांग्रेस के जिला महासचिव राजू जाट भोली कह रहे हैं कि ठेकेदार सांसद से क्यों डर रहा है. बता दें कि मंगलवार को भीलवाड़ा में रालोपा के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की बजरी ठेकेदार के खिलाफ हल्ला बोल रैली है.


पहले भी हुआ था सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


बताया जा रहा है कि पूर्व में भी जिला महासचिव राजू जाट का वीडियो वायरल हुआ था. तब उन्होंने कहा था कि कांग्रेस  को वोट दो बजरी से भरे टेक्क्तर फ्री चलाओ. ठेकेदार रोके तो बजरी के वाहन से रोंद दो हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि ज़ी राजस्थान की टीम नहीं करती है.


यह भी पढ़ेंः 


IAS टीना डाबी की बहन IAS रिया डाबी ने की IPS मनीष कुमार से शादी


वसुंधरा राजे को अशोक गहलोत की बताया बहन, सचिन पायलट पर भी तंज, श्रीगंगानगर में केजरीवाल का चुनावी बिगुल