Nawan: नावां ने नमक व्यापारी जयपाल पूनिया की हत्या और उसके बाद 4 दिन तक चले आंदोलन का आज पटाक्षेप हो गया है. कल शाम नावां से रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की अगुवाई में जयपुर कूच के बाद कल देर रात समझौता वार्ता सफल रहने और उपमुख्य सचेतक के भाई सही 5 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कल अर्धरात्रि में आंदोलन 10 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: आज शाम 5 बजे होगी गहलोत कैबिनेट की बैठक, 4 विभागों के 5 एजेंटों पर लगेगी मुहर


वहीं, सरकार के आश्वासन और एसआईटी गठन के बाद परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम की स्वीकृति दे दी. आज सुबह नावां के राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. 


मृतक किसान नेता जयपाल पुनिया के पैतृक गांव चुरू जिले के राजगढ़ उपखण्ड के गुगड़वास में धार्मिक रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. नावां से भाजपा और रालोपा के नेता और कार्यकर्ता भी इस अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. 


पुलिस ने मंगलवार रात नावां मर्डर मामले में कांग्रेस विधायक महेंद्र चौधरी के भाई मोती सिंह चौधरी (62) पुत्र हनुमान सिंह निवासी नावां, कुलदीप सिंह (48) पुत्र रतन सिंह निवासी पवेरा तहसील नांगल चौधरी हरियाणा, फिरोज कायमखानी(42) पुत्र भंवरू खां निवासी नावां, हनुमान माली (50) पुत्र किशनाराम निवासी मथानिया और हारून कायमखानी (40) पुत्र गफूर खान निवासी नावां को गिरफ्तार कर लिया.


 इस मामले की जांच के लिए अब एसआईटी गठित की गई है जो इस पूरे मामले की जांच करेगी. इस मामले में परिजनों ने नावां विधायक को भी मामले में आरोपी बताया था. कल उनके भाई को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में महेंद्र चौधरी की क्या भूमिका इस मामले में रही. इसकी जांच की भी संभावना जताई जा रही है. मामले को लेकर नागौर पुलिस की तरफ से आज खुलासा किया जाएगा.


Report: Hanuman Tanwar