Gehlot Cabinet Meeting: आज शाम 5 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय पर सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी. उसके बाद 5.30 बजे मंत्री परिषद की बैठक होगी.
Trending Photos
Jaipur: आज शाम 5 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय पर सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी. उसके बाद 5.30 बजे मंत्री परिषद की बैठक होगी. माना जा रहा है कि कांग्रेस चिंतन शिविर का असर कैबिनेट की बैठक में देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: जेईएन भर्ती परीक्षा की आज से शुरूआत, 18 मई से 20 मई तक होगा एग्जाम, इन बातों का रखना होगा ध्यान
4 विभागों के 5 एजेंटों पर लगेगी कैबिनेट की मुहर
राजस्थान लोक सेवा आयोग कृत्यों का परिसीमन विनियम 1951 में संशोधन.
बीड़ झुंझुनू कंजर्वेशन रिजर्व का संशोधित नाम महात्मा गांधी बीड़ झुंझुनू कंजर्वेशन रिजर्व करने का प्रस्ताव.
राजस्थान न्यायिक सेवा नियम 2010 की अनुसूची 1 में संशोधन.
राजस्थान न्यायिक अधिकारी नियम 2008 के नियम 4 एवं 6 में संशोधन.
राजस्थान कंप्यूटर राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम 1992 की अनुसूची 1 में संशोधन.
उदयपुर में हुए नव संकल्प शिविर के बाद प्रदेश की गहलोत सरकार पूरी तरीके से चुनावी मूड में आ चुकी है. कल भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीधे मुख्य सचिव उषा शर्मा के चेंबर में पहुंचकर ब्यूरोक्रेसी में एक अलग ही तरह का संदेश दिया. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से सरकार की नीतिगत योजनाओं को लेकर लंबी चर्चा की इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट किया और कहा कि मुख्य सचिव के साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और बजट घोषणाओं को लेकर चर्चा की गई.
यह भी पढ़ें: क्या आपको भी है घर में पौधे लगाने का शौक, पढ़िए दिल खुश कर देने वाली खबर