जायल: बजट में मिली तहसील की सौगात, डेह में अब 47 राजस्व गांव हुए शामिल
राज्य सरकार द्वारा जायल तहसील से पृथक कर डेह को नवीन तहसील बनाई गई, नई तहसील की अधिसूचना के साथ ही अब जायल तहसील के ऑनलाइन राजस्व में डाटा 142 गांवों में से जायल तहसील में 95 एव डेह तहसील 47 गांव बांटे गये हैं.
Jayal: राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में डेह को तहसील की सौगात देकर 47 गांवों के ग्रामीणों को बड़ी राहत प्रदान की है, जिससे किसानों को अब राजस्व कार्य को लेकर लम्बी दूरी तय नही करनी पड़ेगी.
राज्य सरकार द्वारा जायल तहसील से पृथक कर डेह को नवीन तहसील बनाई गई, नई तहसील की अधिसूचना के साथ ही अब जायल तहसील के ऑनलाइन राजस्व में डाटा 142 गांवों में से जायल तहसील में 95 एव डेह तहसील 47 गांव बांटे गये हैं.
नवगठित डेह तहसील को अब 14 पटवार मण्ड़ल, 4 भू अभिलेख वृत, 47 गांवों को शामिल किया गया. नवगठित डेह तहसील बनने से आसपास के ग्रामीण स्तर के किसानों को राजस्व कार्य करवाने में आसानी होगी. डेह को तहसील बनाने की मांग स्थानीय लोगों सहित जनप्रतिनिधियों ओर डेह तहसील निर्माण संघर्ष समिति द्वारा वर्षों से मांग की जा रही थी. नवगठित डेह तहसील को अब 14 पटवार मण्डल, 4 भू अभिलेख वृत, 47 गांवों को शामिल किया गया.
यह भी पढे़ं- दीप्ति यादव गैंग ने ली संदीप बिश्नोई की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट
नवगठित डेह तहसील बनने से आसपास के ग्रामीण स्तर के किसानों को राजस्व कार्य करवाने में आसानी होगी. डेह को तहसील बनाने की मांग स्थानीय लोगों सहित जनप्रतिनिधियों ओर डेह तहसील निर्माण संघर्ष समिति द्वारा वर्षों से मांग की जा रही थी. डेह तहसील निर्माण आंदोलन समिति के सयोजक बीरबल कमेडिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लम्बे समय से स्थानीय ग्रामीणों और डेह तहसील निर्माण आंदोलन समिति द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग पर डेह को तहसील का दर्जा देकर किसानों को राहत प्रदान की है लेकिन अभी भी नवगठित तहसील के लिये भवन निर्माण, उपकरण सहित अधिकारियों के लिये वाहन सहित स्टाफ की नियुक्ति अभी बाकी है.
डेह तहसील में शामिल 47 राजस्व ग्राम
आवलियासर, जालनियासर, नयागांव, बागरासर, बोसेरी, आकोड़ा, कांगसिया, डोडू, निम्बोडा, मीठा मांजरा, कमेडिया, गड़रिया, नोसरिया, खेराट, जसनाथपुरा, जानेवा पूर्व, जानेवा पश्चिम, सेडाउ, खेड़ा हिरावास, छापड़ा, किशनपुरा, डेह, खंवर, सोमणा, गोठ, तेजासर, पीडियारा, मांगलोद, रातगा, सुवादिया, एवाद, सोनेली, गुगरियाली, गुढा रोहिली, चवाद ,रामसर, झाड़ेली, बुरड़ी, रामपुरा बी, खारा मांजरा, चावली, ढाकासर, तंवरा, खाबड़ियाना, टालनियाऊ, मुन्दीयाऊ, सुरपालिया को शामिल किया गया है.
क्या बोले डेह तहसीलदार ताराचन्द मीणा
डेह तहसीलदार ताराचन्द मीणा ने बताया कि नवगठित डेह तहसील ऑनलाइन डाटा पृथक के बाद डेह तहसील के 47 गांवों को 14 पटवार मण्डल, 4 आरआई सर्किल में बांटकर डाटा ऑनलाइन कर दिया गया है और आगामी दिनों में ई साइन कर दिया जायेगा. नवगठित तहसील में कुछ स्टाफ की नियुक्ति हुई है और अभी कई पदों पर नियुक्ति बाकी है.
Reporter- Damodar Inaniya