दीप्ति यादव गैंग ने ली संदीप बिश्नोई की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1360971

दीप्ति यादव गैंग ने ली संदीप बिश्नोई की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट

दीप्ति यादव गैंग ने पोस्ट में कहा कि संदीप गोदारा और सुनील रेढू के जीजा संजय और निर्दोष पुलिस कांस्टेबल का बदला लेने के लिए हत्या की गई है. बंबिहा गैंग और ना किसी दूसरे गैंग से हमारा कोई लेना देना नहीं है. दीप्ति यादव ने पोस्ट में कहा यह हमारा निजी मामला है.

दीप्ति यादव गैंग ने ली संदीप बिश्नोई की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट

Nagaur: नागौर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. संदीप बिश्नोई की हत्या के मामले में दीप्ति यादव गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है. 

नागौर में कोर्ट परिसर के बाहर हुई गैंगवॉर के मामले में हरियाणा के दीप्ति यादव गैंग ने संदीप बिश्नोई उर्फ सेठी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. 

यह भी पढे़ं- नागौर कोर्ट के बाहर दिनदहाड़े फायरिंग, गैंगस्टर संदीप शेट्टी की हत्या, देखें वीडियो

 

दीप्ति यादव गैंग ने पोस्ट में कहा कि संदीप गोदारा और सुनील रेढू के जीजा संजय और निर्दोष पुलिस कांस्टेबल का बदला लेने के लिए हत्या की गई है. बंबिहा गैंग और ना किसी दूसरे गैंग से हमारा कोई लेना देना नहीं है. दीप्ति यादव ने पोस्ट में कहा यह हमारा निजी मामला है.

पोस्ट में लिखा कि इसका काम तमाम तो कर दिया, अब उन कुत्तों की बारी है, जो गोदारा भाई के मर्डर में इसके साथ थे.

बता दें कि हाल ही में नागौर कोर्ट के बाहर दिनदहाड़े फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई थी. गैंगवार में हरियाणा के गैंगस्टर संदीप सेठी पर नौ राउंड गोलियां चलाई गईं, जिसमें सेठी की मौके पर मौत हो गई. वहीं, सेठी के साथी रवि पूनिया और धर्मवीर पूनिया सहित एक वकील घायल हो गए थे. पुलिस ने मौके से कारतूस के खाली खोखे बरामद किए थे. दिनदहाड़े कोर्ट के बाहर हुई इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी.

कोर्ट के बाहर हुई इस घटना के चंद ही मिनटों में बदमाश मौके से भाग निकले. वहीं, पुलिस ने भी पूरे इलाके में स्थगन नाकाबंदी कर दी गई. 

Reporter- Damodar Inaniyan

 

नागौर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news