Jayal: गोठ-मांगलोद दधिमती माता मंदिर के पास बने वैदिक गुरुकुल स्कूल में एक आचार्य अध्यापक ने बच्चे के साथ की बेहरेमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो देखने के बाद हर व्यक्ति कांप गया नन्हे बालक पर भयानक मारपीट के वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्रवासियों ने सोशल मिडिया पर भारी आक्रोश जताते हुए नाराजगी व्यक्त की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- पीटीईटी की परीक्षा देकर लौट रही छात्राओं की थार बोलेरो से टकराई, उपखंड अधिकारी ने पहुंचाया अस्पताल


साथ ही 11 साल के छात्र के मारपीट के साथ संस्थान द्वारा आनन फानन में मारपीट करने वाले आचार्य को संस्थान से हटाने का आदेश भी जारी किया गया. वैदिक गुरुकुल में द्वितीय कक्षा में पढ़ने वाले नन्हे बालक हेमंत का एक रूह कंपा देने वाली वीडियो सामने आया है. वीडियो में छात्र गुरुकुल में हुई अपनी पिटाई की दास्तान दधिमती माता मंदिर में पुजारियों को सुनाते हुए दिखाई दे रहा है. 


इस टीचर ने 11 साल के इस छात्र को इतना पीटा कि देखने वालों का दिल भी दहल जाता है. वायरल वीडियो को देखकर लगता है कि बच्चे की डंडे और लात घूंसों से जमकर पिटाई हुई है बालक ने वीडियो पर दर्दनाक पीड़ा और पीठ पर बरसा गए कोड़े दिखा रहा है, जिसमें से खून निकलते हुए दिखाई दे रहा है. नन्हे बालक ने बताया कि गुरुकुल के गुरु जी आचार्य विशाल ने व तीन चार अन्य ने पकड़कर उसके साथ मारपीट की है, जिसमें वह चिल्लाया और छुड़ाने की कोशिश की पर वह छुड़ाने में नाकाम रहा उसके बाद वह बेहोश हो गया उसे कुछ याद नहीं है. परिजन हेमंत को लेकर अपने गांव चले गए हैं.


शिक्षक बना हैवान
जिस गुरुकुल में दी जाती है 'संस्कारों की शिक्षा और पढाया जाता है अहिंसा का पाठ' उसी गुरुकुल मे शिक्षक की हैवानियत का वीडियो वायरल होने से परिजनों के होश उड़ गए हैं. वैदिक गुरुकुल, गोठ मांगलोद, संस्थान के मैनेजर नितेश रतावा ने बताया कि बच्चे मस्ती कर रहे थे. उसी दौरान आचार्य विशाल को गुस्सा आ गया. इसी वजह से कुछ ज्यादा टॉर्चर हो गया और ज्यादा मारपीट हो गयी वही विडियो वायरल हो गया.


Reporter: Damodar Inaniya