लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र झाझरिया पहुंचे BJP दफ्तर, तेजाजी महाराज के दर्शन करके शुरू करेंगे प्रचार अभियान
Nagaur news: भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा क्षेत्र चूरू के प्रत्याशी, पैराओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट, अर्जुन अवॉर्ड,पदम भूषण, पदमश्री देवेन्द्र झाझड़िया का आज नागौर के दौरे पर रहें. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय नागौर में स्वागत किया गया.
Nagaur news: पदम भूषण, पदमश्री देवेन्द्र झाझड़िया चूरू से प्रस्थान कर नागौर पहुंचे जहां पर पार्टी पदाधिकारी के साथ-साथ खिलाड़ियों ने भी झाझड़िया का स्वागत किया. देवेन्द्र झाझड़िया जन-जन की आस्था के प्रतिक लोकदेवता श्री तेजाजी महाराज के दर्शन करने के लिए नागौर पधारें. तेजाजी महाराज के दर्शन करने के पश्चात् ही झाझड़िया कल से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे.
कल अपने लोकसभा चुनाव के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.झाझडिया ने पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की आज भारत की विश्व में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साख बढ़ी है, हमारे देश का मान सम्मान कई गुना बढ़ा है, जिसको हमने बहुत ही करीब से महसूस किया है, आज भारत तेजी से बढती अर्थव्यवस्था है.
देश मे विकास के अनेको कार्य हो रहे है,जिससे खेल जगत भी अछूता नही है. इस दौरान झाझरिया ने कहा कि वह अपने लोकसभा चुनाव की प्रचार की शुरुआत है आज खरनाल गांव से वीर तेजाजी महाराज है मंदिर में दर्शन करें कल चूरू से शुरुआत करेंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी 400 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी.कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामनिवास सांखला, पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी, नगर परिषद पार्षद नवरतन बोथरा, जिला महामंत्री रमेष अपूर्वा, मंण्डल अध्यक्ष नन्दकिषोर जांगिड, हापुराम चौधरी, गोविन्द सोनी, पुष्पा बागडिया,
मनीष काला, अरविंद जाजडा, भोजराज सारस्वत, रामसुख सांखला, प्रमोद बाकलिवाल, सुनिल तोलावत, पदम सारस्वत, कपिल तोलावत, सुनिल बिष्नोई, अशोक डांगा, रामनिवास बिष्नोई, प्रदिप पिण्डेल, मनोहरलाल माली, जहांगीर खान, रजत सेन, नवरतन गहलोत, मुलाराम जोषी, पुखराज मेघवाल, किषोर पारख, महिपाल ईनाणीया, प्रतिक पारीक, रूपचंद नागौरा, सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित रहें.
ये भी पढ़ें- Jaipur news: पुलिस उप निरीक्षक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 से जुड़ा मामला,सफल अभ्यर्थियों की नई सूची जारी