Rajasthan News: नागौर जिले के मकराना उपखंड के मनाना ग्राम में बीती गुरुवार मध्य रात्रि कुछ बदमाशों ने सोते हुए एक परिवार पर हमला करते हुए उनके घर के आंगन में खड़े वाहन स्कॉर्पियो कार सहित ट्रैक्टर व मोटरसाइकिलों को आग लगा दी. घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वाहनों को बदमाशों ने लगाई आग
उक्त मामले को लेकर मनाना निवासी परिवादी बंशी राम पुत्र शैतान राम देवासी ने रिपोर्ट में बताया कि 31 अक्टूबर 2024 को रात्रि 12.30 बजे परिवार सहित घर में खाना खाकर सो गए थे कि एकदम बाहर आवाज आई, तो मकान से बाहर आकर देखा, तो मकान की चारदीवारी के अन्दर परिवार को जान से मारने के इरादे से हाथों में लाठियां, फर्सी, हॉकी लेकर आरोपी अमित सिंह पुत्र गुलाब सिंह, शिवराज सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, शक्ति सिंह पुत्र करण सिंह, प्रवीण सिंह पुत्र करण सिंह, प्रदीप सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी मनाना सहित अन्य व्यक्ति थे जो हथियारों से लेस थे और घर में खड़ी गाड़ियां स्कॉर्पियो कार संख्या आरजे 37 यूए 8660 को तोड़फोड़ का कर रहे थे और एक ट्रैक्टर खड़ा था उसको भी तोड़ फोड़ कर रहे थे और उक्त लोगों ने स्कॉर्पियो गाड़ी को आग लगाकर जला दिया व ट्रैक्टर को भी जला दिया और घर में एक बुलेट मोटरसाइकिल, स्प्लेंडर बाइक व स्कूटी में भी तोड़ फोड़ करके क्षतिग्रस्त कर दी. 



खत्म करने के इरादे से किया हमला
साथ ही परिवादी व उसके पुत्र सुखदेव, दिलीप एक दम बाहर निकला तो उक्त लोगों ने जान से मारने की नियत से हमला किया, जिससे परिवादी के पुत्र सुखदेव के मुँह पर जान से मारने की नियत से गंभीर चोट फर्सी की मारी व दिलीप पर भी पेट्रोल फेंक कर हमला किया तथा परिवादी पर भी जान से मारने की नियत से हमला किया जिससे गंभीर चोटे आई. साथ ही आरोपियों ने खत्म करने के इरादे से साजिश रच कर रात्रि को गंभीर हमला किया और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी खोल कर ले गए तथा घर में विद्युत कनेक्शन काट कर हमला कारित किया.



आरोपियों की तलाश जारी
वहीं, थाना अधिकारी सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने दमकल को मौके पर बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया. साथ ही मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है. 



ये भी पढ़ें-विवादित पुस्तकों के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार! शिक्षा मंत्री बोले - जांच की जाएगी 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!