Veer Bal Diwas: हमीरपुर में शहादत दिवस पर छोटे साहिबजादों को किया गया याद
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2575629

Veer Bal Diwas: हमीरपुर में शहादत दिवस पर छोटे साहिबजादों को किया गया याद

Veer Bal Diwas 2024: पूरे देश में आज 26 दिसंबर 2024 को वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर हमीरपुर भाजपा मंडल द्वारा हमीरपुर गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को याद किया गया.

 

Veer Bal Diwas: हमीरपुर में शहादत दिवस पर छोटे साहिबजादों को किया गया याद

अरविंदर सिंह/हमीरपुर: देश भर में आज वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है. ये दिन गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की वीरता और बलिदान के नाम समर्पित है. इसी के चलते हमीरपुर भाजपा मंडल द्वारा हमीरपुर गुरुद्वारा में शहादत दिवस पर गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को याद किया गया.

गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह का बलिदान सिख इतिहास और भारतीय संस्कृति में वीरता और धर्म की रक्षा का अविस्मरणीय उदाहरण है. इस अवसर पर विशेष रूप से हमीरपुर सदर विधायक आशीष शर्मा, प्रदेश भाजपा सचिव नरेंद्र अत्री, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कपिल मोहन शामा व हमीरपुर भाजपा मंडल के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं विशेष रूप से उपस्थित रहे.

250 करोड़ रुपये के स्कॉलरशिप घोटाले में जांच के घेरे में ED के अधिकारी

सदर हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की वीरता और बलिदान को याद किया गया. उन्होंने कहा कि छोटी सी आयु में ही गुरु गोविंद सिंह के छोटे साहिबजादों ने अपना बलिदान दिया था. उन्होंने कहा कि आज जिला भाजपा द्वारा हमीरपुर के गुरुद्वारे में साहिबजादों को याद किया गया है.

भाजपा प्रदेश सचिव एवं मुख्य वक्ता नरेंद्र अत्रि ने कहा कि आज हर मंडल स्तर पर भाजपा कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. उन्होंने कहा कि हर जगह बड़ी धूमधाम से शहीद बाल दिवस मनाया जा रहा है और कार्यक्रमों का आयोजन कर शहादत को याद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वहीं आज शहीदों के बलिदान से जो प्रेरणा मिल रही है उसे भी अपनाने का प्रण किया जा रहा है.

Veer Bal Diwas के अवसर पर CM योगी ने अपने सरकारी आवास पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप का कराया आगमन

गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान प्रकाश ने कहा कि आज बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह का शहीदी दिवस है. उन्होंने कहा कि बहुत अत्याचारों के बाद गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों ने आज ही के दिन अपना बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि आज देश भर में गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को उनके बलिदान के लिए याद किया है.

WATCH LIVE TV

Trending news