Rajasthan Crime: डेगाना में नाली को लेकर दो पक्ष में हुआ विवाद, जमकर हुई पत्थरबाजी, फेंका तेजाब
Nagaur News: राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना गांव में नाली को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया है कि दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी होने लगी. वहीं, इन सब में कई लोग घायल हो गए.
Rajasthan News: नागौर जिले के डेगाना उपखंड के डेगाना गांव में शुक्रवार को दो पक्ष के बीच नाली के विवाद को लेकर कहासुनी और विवाद का मामला इतना आगे बढ़ा कि जमकर लाठी-भाटा की जंग हुई, तो वहीं दूसरे पक्ष के लोग जान बचाने के लिए घरों में घुस गए. जान से मारने के लिए दौड़े एक समुदाय के लोगों से बचने के लिए तेजाब भी फेंका गया, जिसमें कई लोग झुलस गए. गंभीर घायलों को एंबुलेंस से डेगाना के उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉ. प्रेमरतन गोदारा सहित टीम ने उपचार किया.
मौके पर पुलिस का जाब्ता तैनात
जानकारी के अनुसार, एक पक्ष के 6 लोग और दूसरे पक्ष के 5 लोग घायल हुए है. उसमें से एक युवक की हालत सिर में चोट लगने के कारण बहुत ही गंभीर बताई जा रही है, जिसको रेफर किया गया. सूचना मिलने के बाद एसडीएम ओमप्रकाश माचरा, डीएसपी जयप्रकाश, सीआई हरिश सांखला सहित प्रशासन और पुलिस का जाब्ता मौके पर तैनात हो गया. पुलिस और प्रशासन ने एहतियात तौर पर सुरक्षा की है, जिससे कहीं किसी तरह की कोई बड़ी घटना नहीं हो जाए.
ये लोग हुए घायल
अस्पताल में पहुंचे घायलों में जहां एक समुदाय के लोगों में सोनी समाज के एक युवक की इस लाठी भाटे जंग में सिर में गंभीर चोट लगने से गंभीर घायल अवस्था में एंबुलेंस से रेफर किया गया. सुशील सोनी पुत्र प्रहलाद सोनी उम्र 24 वर्ष को रेफर किया गया, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है, तो वहीं घायल त्रिलोकचंद सोनी 54 वर्ष, विजयलक्ष्मी सोनी, प्रहलाद सोनी 45 वर्ष, श्वेता सोनी 24 वर्ष का अस्पताल में घायलावस्था में उपचार चल रहा है. वहीं दूसरी ओर दूसरे समुदाय के हजारी पुत्र अब्दुल खान, रुखसाना पुत्री हजारी, सुरमत पत्नी सदीक, दाखु पत्नी अब्दुल खान, सोयल पुत्र हजारी, अरबाज खान को घायल होने पर एंबुलेंस से अजमेर रेफर किए गए हैं, तो वहीं अस्पताल में बीसीएमओ डॉ. रामकिशोर सारण सहित अस्पताल प्रबंधन भी मौके पर पहुंचा.
ये भी पढ़ें- विवादित पुस्तकों के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार! शिक्षा मंत्री बोले - जांच की जाएगी
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!