Nagaur news: मनरेगा के कार्यों में मजदूरों के मुंह से निवाला छीनकर जेसीबी मशीन से काम करवाया जा रहा है. जिस पर कार्यवाई करते हुए परबतसर बीडीओ कविता जसोरिया ने नरेगा स्थल पर जेसीबी से काम करते हुए एक जेसीबी को जब्त करने के लिए मोके पर पहुंची.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीडीओ पर जानलेवा हमला 
 लेकिन जेसीबी चालक ने अधिकारी को धत्ता बताते हुए उन पर जानलेवा हमला कर मोके से फरार हो गया. बीडीओ कविता जसोरिया बताया की महात्मा गाँधी नरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत राबड़ीयाद के राजस्व गांव खानपुर में ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य पर दिनांक 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक 81 श्रमिकों के मसट्रोल जारी किये थे.


जेसीबी लेकर फरार
वहीं देर रात शिकायत मिली थी की नरेगा स्थल पर जेसीबी से कार्य करवाया जा रहा है. शिकायत के आधार पर बीडीओ मौके पर पहुंची. जहां जेसीबी चल रही थी. लेकिन भनक लगते ही जेसीबी चालक ने बीडीओ पर जानलेवा हमला कर मौके से जेसीबी लेकर फरार हो गया.



कर्मचारियों को निर्देश
 जिस पर कार्यवाही करते हुए सरपंच ग्राम विकास अधिकारी , कनिष्ठ सहायक व मेट के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने व जेसीबी चालक व उसके मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए. 


यह है मामला 
आपको बता दें कि मनरेगा में सरकार व्दारा गांव में मजदूरों को पैसा दिया जाता है. दरअसल, गांव में सरपंच के अधिन जोभी सरकारी काम होते हैं. उनमें गांव के मजदूरों का इसतेमाल करना होता है. मनरेगा के कार्यों में काम करने वाले लोगों के खाते में सरकार व्दारा पैसा आता है. लेकिन डीडवाना में यही कार्य जेसीबी से हो रहा था. 
जिसकी जांच करने पहुंची बीडीओ पर चालक व्दारा जानलेवा हमला कर दिया गया.


यह भी पढ़ें:मौत के साए में जी रही है जिंदगिया ! शहर की बजरी की खदानों पर बने मकानों में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा