Nagaur Merta Mandi Latest Moong-Guar prices : नागौर जिला मुख्यालय व मेड़ता के कृषि उपज मंडी में पिछले दो दिनों से ग्वार के भावों में तेजी रही थी, लेकिन अब एक साथ ही दो सौ रूपए गिरने के साथ ही आज फिर से भाव 5700 रूपए तक पहुंच गया. वहीं आज के भावों को लेकर मूंग के भाव तेजी में रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मूंग एक साथ ही चार रूपयों की मेड़ता मंडी में तेजी आई है, तो वहीं नागौर मंडी में मूंग में दो सौ रूपए की कमी आई है. ऐसे में किसानों का कहना है कि ग्वार और मूंग के भावों को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि कि आये दिन तेजी के साथ उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. 


Chanakya Niti : ऐसे स्त्री-पुरुष का होता है काला दिल, एक ही मतलब का होता है रिश्ता


वहीं अब आने वाले दिनों में मंडी में ग्वार की आवक अधिक होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं आज नागौर कृषि उपज मंडी में जिंस के भावो की बात करें तो जीरा न्यूनतम 19 हजार और अधिकतम 23 हजार पांच सौ तक बिका है.


वहीं मूंग की बात करें तो आज मूंग न्यूनतम 6 हजार और अधिकतम 7 हजार तीन सौ तक बिका है. साथ ही ग्वार की बात करें तो ग्वार न्यूनतम 4000 और अधिकतम 5680 तक बिका है. वहीं आज के मेड़ता सिटी कृषि उपज मंडी के भावों को देखें तो आज मेड़ता कृषि उपज मंडी में जीरा न्यूनतम 20000 और अधिकतम 24000 तक बिका.


वहीं मूंग की बात करें तो मूंग न्यूनतम 6500 और अधिकतम 7700 तक बिका है. वहीं ग्वार की बात करें तो मेड़ता सिटी कृषि उपज मंडी में आज ग्वार न्यूनतम 5200 और अधिकतम 5700 तक बिका है. वहीं आपको बता दें कि इन दिनों ग्वार के भावों तेजी के साथ उतार चढाव देखने को मिले रहे हैं.


नागौर कृषि उपज मंडी में अनाज के भाव 


मूंग न्यूनतम 6000 अधिकतम 7300
ग्वार न्यूनतम 4000 अधिकतम 5680
चना न्यूनतम 3800 अधिकतम 4300
जीरा न्यूनतम 19000 अधिकतम 23500
सौंफ न्यूनतम 10000 अधिकतम 12500
तारामीरा न्यूनतम 4500 अधिकतम 5100
रायड़ा न्यूनतम 5000 अधिकतम 6400
मोठ न्यूनतम 5200 अधिकतम 6000
कपास न्यूनतम 7900 अधिकतम 9400
इसबगोल न्यूनतम 11000 अधिकतम 15500
तिल न्यूनतम 8000 अधिकतम 13800
मेथी न्यूनतम 4500 और अधिकतम 5200
ज्वार न्यूनतम 2500 और अधिकतम 4000
मेड़ता सिटी कृषि उपज मंडी में अनाज के भाव 
मूंग न्यूनतम 6500 अधिकतम 7700
ग्वार न्यूनतम 5200 अधिकतम 5700
चना न्यूनतम 4600 अधिकतम 4750
जीरा न्यूनतम 20000 अधिकतम 24000
सौंफ न्यूनतम 11000 अधिकतम 12000
तारामीरा न्यूनतम 4750 अधिकतम 4950
रायड़ा न्यूनतम 5800 अधिकतम 6300
सुआ न्यूनतम 7700 अधिकतम 8400
कपास न्यूनतम 7900 अधिकतम 9400
इसबगोल न्यूनतम 13500 अधिकतम 15700
असालिया न्यूनतम 7000 अधिकतम 7750
मूंगफली न्यूनतम 4900 अधिकतम 5500


रिपोर्टर - दामोदर ईनाणिया


 नागौर मेड़ता कृषि उपज मंडी में बढ़ी ग्वार की आवक, ये हैं आज के ताजा भाव