नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आवास पर की जनसुनवाई, ग्रामीणों ने रखी ये मांगे
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने आवास पर जन समस्याओं को सुना, सांसद की जन सुनवाई में पेयजल, सड़क और विद्युत से जुड़ी कई समस्याएं आईं.
Nagaur: इस दौरान नागौर की खींवसर विधानसभा क्षेत्र के कुड़छी ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सताराम खीचड़, वार्ड पंच पांचाराम खीचड़, नेनाराम बिश्नोई, तिलाराम खीचड़, रेवंत राम ब्राह्मण, भंवर गोदारा आदि ने ज्ञापन ने उक्त ग्राम में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खुलवाने की मांग की. जिस पर सांसद ने कहा इसके लिए प्रस्ताव भेजा हुआ. जल्द ही इस ग्राम के साथ अन्य कई गांवो में राष्ट्रीय कृत बैंक की शाखाओं को खुलवाने के लिए वो लगातार प्रयासरत है. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की जन सुनवाई में खींवसर तहसील के ताडावास ग्राम सहित आस पास के ग्रामीणों ने सांसद को बताया की उक्त गांव की भूमि सीमेंट कंपनियों के ब्लॉक के लिए रिजर्व कर दी.
कंपनिया प्रशासन के जिम्मेदारों के मार्फत जबरन जमीन लेने पर आमदा है, साथ ही गोचर सहित अन्य प्रतिबंधित श्रेणी की भूमि भी इसमें आ रही है,जिस पर सांसद ने कहा इस प्रकरण में वो ग्रामीण जनता की मंशा के अनुरूप कार्यवाही करवाएंगे. कंपनियों की मनमर्जी को बिलकुल नहीं चलने दिया जायेगा. वहीं, उक्त गांव के लोगो ने पेयजल के लिये उच्च जलाशय के निर्माण करवाने की मांग भी रखी.
भदोरा ग्राम पंचायत के गांव खेड़ा धांधलवास के ग्रामीण मनोहर सिंह राजपूत, फुल सिंह राजपूत सहित अन्य ग्रामीणों ने सांसद को ज्ञापन देकर अवगत करवाया की उक्त गांव के तालाब के बहाव क्षेत्र के खसरे में प्रशासन ने नए पुलिस स्टेशन के लिए जमीन आवंटित कर दी और आवंटित खसरे की भूमि पर थाने का भवन निर्माण होता है, तो उससे तालाब में पानी का बहाव रुक जायेगा.
इसलिए अन्य खसरे में जमीन आवंटन करवाने की मांग की,सांसद ने मामले में सकारात्मक कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया. वहीं, मेड़ता में विगत महीनों में एक निजी स्कूल में करंट की चपेट में आने वाले बालक और उसके परिजनों ने सांसद से मुलाकात की,सांसद ने तत्काल संबंधित चिकित्सको से दूरभाष पर वार्ता की व पीड़ित परिवार को भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिलवाया.
Reporter- Damodar Inaniya
यह भी पढ़ें- PAN Aadhaar Link : 2023 तक इनवैलिडड नहीं होगा पैन कार्ड, लेकिन Free में नहीं होगी लिंकिंग, हर महीने लगेगी पेनाल्टी
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें