हनुमान बेनीवाल का बयान, भंवरी कांड में CBI जांच तो पेपर लीक में क्यों नहीं, बोले- नांवा में बैठा MLA चला रहा पूरी सरकार
Hanuman beniwal nagaur : नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान ( rajasthan ) में पेपर लीक मामले में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अशोक गहलोत ( ashok gehlot ) को इस मामले में सीबीआई जांच करानी चाहिए. इसके अलावा नांवा विधायक महेंद्र चौधरी पर भी बेनीवाल ने निशाना साधा.
Hanuman beniwal : नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल आज नागौर जिले के दौरे पर रहे. जहां पर उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला. इस दौरान बेनीवाल ने कहा कि जयपुर पुलिस कमिश्नर के खौफ में अशोक गहलोत ने अपने बेटे का आरसीए अध्यक्ष के तौर पर निर्विरोध निर्वाचन करवा दिया. अशोक गहलोत ने पुत्र मोह में बेटे का निर्वाचन तो करवा दिया लेकिन राजस्थान के लाखों बेटों और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, उनसे अशोक गहलोत को कोई मतलब नहीं है. लाखों बेरोजगार युवा आज लगातार पेपर आउट होने के बाद दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गए हैं. लेकिन गहलोत सरकार ना ही पेपर आउट करवाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है और ना ही इन बेरोजगारों के भविष्य की ओर देख रहा है.
बेनीवाल ने कहा कि पेपर आउट कराने वाले गिरोह के भी सीएमओ की तार जुड़े हुए हैं. इसी लिए गहलोत इन पर कार्रवाई नहीं कर रहा है. सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस बार तो डरा धमकाकर एकतरफा अशोक गहलोत ने अपने बेटे को अध्यक्ष बना दिया. पिछली बार कांग्रेस के ही कुछ नेताओं ने आरसीए में अपना नामांकन भरा तो उनके नामांकन भी रद्द करवा दिए गए. वहीं दूसरी ओर भर्तियों के पेपर रद्द हो रहे हैं लाखों युवा पीड़ित हो चुके हैं. ऐसे में इन पेपर आउट के मामलों में सीएम के करीबियों के नाम जुड़े हुए हैं.
मदेरणा की सीबीआई जांच तो अब क्यों नहीं
नागौर सांसद ने कहा कि पिछली बार भी ओएसडी और अमित ढाका का नाम जुड़ा. लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई. सीएम अशोक गहलोत ने महिपाल मदेरणा सहित अन्य लोगों पर सीबीआई जांच तो करवा दी. लेकिन पेपर आउट होने के मामले में सीएम अशोक गहलोत सीबीआई जांच क्यों नहीं करवाते. सीएम अशोक गहलोत खुद कहते हैं कि वे संवेदनशील है कहां है.
नागौर में बैठा MLA चला रहा सरकार
सीएम के करीबी एमएलए ही सरकार चला रहे हैं. ऐसे में देखा जाए तो पूरा नागौर एक नावां में बैठा विधायक चला रहा है. जो नांवा में बैठा पूरे नागौर को चला रहा है. नावां विधायक महेंद्र चौधरी के रिश्तेदार हत्या के मामले में जेल के अंदर है. और आज उसी विधायक के इशारे पर नागौर में नियुक्ति होती है. बाकी विधायकों की भी स्थिति बहुत खराब है. साथ ही सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने अपने बयान में कहा कि अन्य राज्यों में भी पेपर आउट हो रहे हैं जिसको लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अन्य राज्यों में भी कोई अच्छे कार्य हो रहे हैं उस और सीएम का ध्यान जाना चाहिए. लेकिन सीएम अपने बचाव के लिए दूसरे राज्यों में होने वाले पेपर आउट होना बता रहे हैं. ऐसे में सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पड़ोसी राज्यों की बात करें तो सीएम अशोक गहलोत गुजरात में शराब बंद है तो राजस्थान में भी शराबबंदी होनी चाहिए. इसके साथ ही सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आगामी दिनों में आने वाले बजट में क्या सीएम में अशोक गहलोत पड़ोसी राज्यों की अरे राजस्थान में भी शराब बंद करेंगे.
Reporter- Damodar Inaniya
ये भी पढ़ें- हनुमान बेनीवाल का बड़ा खुलासा, पेपर लीक के मास्टरमाइंड सुरेश ढ़ाका का मुख्यमंत्री के इस करीबी अफसर से है रिश्ता