Rajasthan paper leak : सैकंड ग्रेट टीचर भर्ती में पेपर लीक मामले में हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार पर कई सवाल खड़े किए है. पंजाब कैडर के एक आईएएस अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री ऑफिस तक इन सवालों में निशाने पर रहे. राजस्थान लोकसेवा आयोग अजमेर की ओर से आयोजित परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद आरएलपी लगातार सरकार पर हमलावर है.
Trending Photos
Rajasthan paper leak : राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने के बाद लगातार नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार को घेर रखा है. एक दिन पहले जहां आरएलपी ने अलवर से लेकर जयपुर, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, भीलवाड़ा हो या चित्तौड़गढ़ और उदयपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं में जिला स्तर पर प्रदर्शन किए तो आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक से एक- एक कर दस सवाल पूछे. बेनीवाल ने एक के बाद एक ट्वीट कर गहलोत सरकार से पेपर लीक मामले में सवाल पूछते हुए पंजाब कैडर के IAS अमित ढ़ाका से लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ओएसडी देवाराम सैनी पर भी सवाल खड़े गए.
हनुमान बेनीवाल के 10 सवाल
1- क्या पंजाब कैडर के IAS अधिकारी अमित ढाका को पंजाब से यहां पेपर आउट करवाने की चेन बनाने और ऐसे गिरोह को पनपाने के लिए आयात किया गया ?
2- वरिष्ठ अध्यापक पेपर लीक प्रकरण के आरोपी सुरेश ढाका और सीएमओ में तीन वर्षों से अधिक समय तक कार्यरत रहे अमित ढाका के संबंधों की जांच कब करवाओगे ? क्योंकि यह सुरेश ढाका स्वयं को अमित ढाका का भाई बताकर और खुद को सीएमओ का आदमी बताकर हर जगह रोब झाड़ता था और इस एंगल से ही इसने भर्ती परीक्षाओं के पेपर करवाने वाली संस्थाओं और अफसरों से मिलीभगत कर रखी थी !
राजस्थान के मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 से मेरा दूसरा सवाल -
2-वरिष्ठ अध्यापक पेपर लीक प्रकरण के आरोपी सुरेश ढाका और सीएमओ में तीन वर्षो से अधिक समय तक कार्यरत रहे अमित ढाका के संबंधों की जांच कब करवाओगे ?— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 27, 2022
3- रीट प्रकरण में राज्य सरकार के मंत्री सुभाष गर्ग और मुख्यमंत्री के ओएसडी देवाराम सैनी पर भी आरोप लगे ,चुंकि सुभाष गर्ग स्वयं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके है और इनके इशारे पर ही डीपी जारोली को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया और रीट पेपर प्रकरण में जारोली को बर्खास्त किया गया और मंत्री गर्ग ने ही जारोली को एसओजी से क्लीन चिट दिलवाई ,अगर जारोली सही थे उन्हे बर्खास्त क्यों किया ?
ये भी पढ़ें- आरपीएससी में बैठे इस अधिकारी ने किया था पेपर लीक, बड़ा दावा
4-क्या जारोली को क्लीन चिट इसलिए तो नहीं दिलवाई गई कि कहीं वो उन नेताओं और अधिकारियों के नाम उजागर नहीं कर दे जिनके नाम रीट पेपर आउट करवाने में सामने आए ?
5-रीट मामले में आरोपी रामकृपाल मीणा की स्कूल को तोड़ा गया, अन्य आरोपियों की प्रोपर्टियों को क्यों नही तोड़ा गया ?
6-कांस्टेबल पेपर लीक प्रकरण में कांग्रेसी नेता मंजू शर्मा के पुत्र को गिरफ्तार किया गया, बावजूद इसके इनकी स्कूल को क्यों नही तोड़ा गया ?
7-RPSC चेयरमैन ने कोचिंग सेन्टर संचालकों की भूमिका पेपर लीक करवाने और नकल गिरोह में होना बताया तो सरकार ऐसे कोचिंग सेन्टरों के खिलाफ कब कार्यवाही करेगी और पर्दे के पीछे कौन-कौन से ब्यूरोक्रेट्स और अन्य अधिकारियों की साझेदारी ऐसी कोचिंगो में है !
8-आपके ओएसडी देवाराम सैनी के नजदीकी रिश्तेदारों की भी कोचिगों में साझेदारी है जो लगातार देवाराम के संपर्क में भी थे. ऐसे में इस विषय की गहन जांच कब करवाओगे कि कहीं आपके OSD की भूमिका तो पेपर आउट करवाने में नहीं थी ?
9-आरोपी सुरेश ढाका राजस्थान के एक दर्जन सत्ता धारी दल के नेताओं और मंत्रियों तथा हरियाणा और दिल्ली के कई कांग्रेसी नेताओं के ट्वीटर हैंडल ऑपरेट करता था ,ऐसे में बिना नेताओं की सह के सुरेश ढाका इतना बड़ा कृत्य नहीं कर सकता,इस पर आप क्या कहोगे ?
10-कांग्रेस के कौनसे नेताओं और मंत्रियों ने सुरेश ढाका की राहुल गांधी से मुलाकात करवाई ?
ये भी पढ़ें- किरोड़ीलाल मीणा ने सुरेश ढ़ाका के पूरे गैंग का किया खुलासा, इस बड़े नेता का भी कनेक्शन
आपको बता दें कि उदयपुर से जालोर जा रही एक बस में सैकंड ग्रेड टीचर भर्ती मामले में पेपर लीक गिरोह को राजस्थान पुलिस ने पकड़ने में कायमाबी हासिल की थी जिसके बाद खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए पेपर रद्द करने और नए सिरे से पेपर कराने की बात कही थी. इस मामले में बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा भी प्रेस कांफ्रेंस कर कई खुलासे कर चुके है. आरएलपी और बीजेपी लगातार इस मामले में सरकार पर हमलावर है. अब हनुमान बेनीवाल ने सवालों की सीरीज खड़ी कर दी है. ( Reporter- Damodar Inaniya )