Makrana,Nagaur:  मंगलवार शाम को मकराना पंचायत समिति मैदान में हॉस्पिटल क्षेत्र के आसपास के युवा क्रिकेट खेल रहे थे. इस दौरान वहां पर नावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत चिकित्सक डॉ. श्रवण नायक का पुत्र पुलकित भी क्रिकेट खेल रहा था. इस दौरान लक्ष्य पुत्र जुगल किशोर सोलंकी के साथ कहा सुनी हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिस पर लक्ष्य ने पुलकित के सिर पर क्रिकेट बेट से जोरदार मार दी. जिससे वह अचेत होकर गिर गया. दोस्तों ने उसे पास में स्थित पीएमओ में पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया. इसी प्रकार मारोठ हाल निवासी रूपा बाबा का टीबा रवि पुत्र श्रवणराम बावरी बाइक पर बायपास की ओर जा रहा था. मकराना आरओबी पर अचानक उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया.


जिससे बाइक स्लिप हो गई और वह घायल हो गया. एंबुलेंस की सहायता से उसे पीएमओ पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रेफर कर दिया गया. उधर दिलढाणी आरओबी पर मकराना निवासी वसीम अकरम पुत्र रहमत अली बाइक से उस ओर आ रहा था. 


इस दौरान आरओबी पर उसकी एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. जिससे वसीम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे एंबुलेंस की सहायता से पीएमओ पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर किया गया. इसी प्रकार एक दंपति आमना खातून पत्नी हाशम शाह व हाशम शाह पुत्र नूर शाह जो बाइक पर किशनगढ़ से मकराना की ओर आ रहे थे. 


इस दौरान काली डुंगरि के पास आगे चल रही पिकअप ने अचानक ब्रेक लगा दिए. जिससे दोनों दंपति बाइक सहित नीचे गिर गए. जिसके बाद दंपति खुद ही मकराना के निजी हॉस्पिटल पहुंचे. जहां से उन्हें पीएमओ भेजा गया. जहां चिकित्सकों से आमना खातून को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया. वहीं हाशम शाह को घर भेज दिया गया. सूचना मिलने पर मकराना थाना के हेड कांस्टेबल सुरेश मीणा मय जाब्ता के पीएमओ पहुंचे और घायलों के बयान कलमबद्ध किए.


ये भी पढ़ें- RBSE Result 2023 : मई में इस दिन आ रहा है, आरबीएसई 8वीं, 10वीं 12वीं का रिजल्ट Latest Updates


यह भी पढ़ेंः राजस्थान में हुई IAS परी बिश्नोई की सगाई, दादी और मां ने किया डांस, फोटो वायरल


यह भी पढ़ेंः इस महिला IPS की मां करती थी मजदूरी, खुद 21 साल की उम्र में बनीं ऑफिसर