Nagaur news: राजस्थान के नागौर परबतसर पुलिस ने 19 जुलाई को बिदियाद में रात्रि को जंगला तोड़कर चोरी के मामले में पुलिस ने एक ओर आरोपी सोलाराम को ओर गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक महिला सहित तीन युवकों को परबतसर पुलिस ने 19 अगस्त को ही गिरफ्तार किया था. थाना अधिकारी नंन्द लाल रिणवा ने बताया 19 जुलाई को रात्रि 1 से 4 एएम के मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने परिवादी बाबूलाल के घर जंगला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण चोरी किए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े- ED के छापे से पहले ACB ने किया बड़ा 'खेला'! पूरे राजस्थान में हड़कंप


 तत्पश्चात प्रेम देवी के घर से चांदी के आभूषण चोरी कर मदनलाल के घर में चोरी करने के आशय घुसे जाग होने पर भागे गये प्रकरण मे पुलिस ने थाना स्तर पर टीम गठित कर नकबजनी का खुलासा करते हुए राजूराम उर्फ कालू राम बागरिया, सोहन बागरिया, एवं मंगला बागरिया को दस्तयाब कर मुलजिमान से गहनता से पुछताछ की. इस दौरान चोरी का माल खरीदने वाली श्रवनदेवी को गिरफ्तार कर चांदी की कड़ियां बरामद की. 


यह भी पढ़े- सितंबर मिड में इन राशियों का बुरा दौर होगा शुरू, फूंक-फूंक कर रखें कदम


वहीं आज पकड़े गए आरोपी सोलाराम से भी तीन पायजेब की जोड़ी बरामद की गई है. पुलिस ने बताया आरोपी घर का जंगला तोड़कर चोरी को अंजाम देते हैं . तथा चोरी के दौरान गैंग के सदस्य मोबाइल फोन घर रहकर चोरी को अंजाम देते हैं.


यह भी पढ़े- मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा बनी 'राधा', फैंस के मुंह से निकला- बेहद प्यारी लग रही