Nagaur News: मानासर रेलवे फाटक खुलवाने को लेकर फूटा आमजनों का गुस्सा, कलेक्ट्रेट का किया घेराव
राजस्थान में नागौर जिला मुख्यालय के मानासर चौराहे स्थित रेलवे फाटक पिछले लंबे समय से बंद होने के कारण स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Nagaur News: नागौर जिला मुख्यालय के मानासर चौराहे स्थित रेलवे फाटक पिछले लंबे समय से बंद होने के कारण स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं रेलवे फाटक खुलवाने कुछ मांग को लेकर पिछले छः दिनों से स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने मानासर चौराहे पर धरना दे रखा है और रेलवे फाटक खुलवाने की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं- भक्त बाबा श्याम को लिख रहे खत, दरबार में लखदातार को पुजारी पढ़कर सुना रहा चिट्ठियां
स्थानीय लोगों का कहना है कि मानासर रेलवे फाटक पर पिछले पांच साल से ओवरब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है लेकिन पांच साल बाद भी मानासर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण पूरा नहीं हो सका. वहीं पिछले एक साल से अधिक का समय हो गया. रेलवे फाटक को बंद किए हुए लेकिन अभी तक नहीं खुली.
72 दिन का समय था दिया गया
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब मानासर की रेलवे फाटक पर निर्माण कार्य शुरू हुआ तब रेलवे के अधिकारियों ने 72 दिन का समय दिया था कि 72 दिनों में ओवरब्रिज का कार्य पूरा हो जायेगा और फाटक को खोल दिया जायेगा लेकिन अभी अब तक फाटक नहीं खुली, जिसके कारण स्थानीय लोगों को मानासर चौराहे पर आने के लिए तीन किलोमीटर घूम कर आना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय लोगों के साथ आमजन को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नागौर के कई संगठनों ने दिया समर्थन
वहीं पिछले छः दिनों से चल रहे धरने को नागौर के विभिन्न संगठनों ने अपना समर्थन भी दिया है. वहीं आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल भी धरना स्थल पर पहुंच कर धरने का समर्थन किया और उच्च अधिकारियों से बात कर जल्द ही रेलवे फाटक खुलवाने की बात कही.
खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल भी पहुंचे
वहीं आज धरने पर बैठे स्थानीय लोगों के साथ खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने मानासर से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालकर कर विभिन्न मांगों को लेकर रेल मंत्री को जिला कलेक्टर के मार्फत ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान मूण्डवा प्रधान प्रतिनिधि रेवंतराम डांगा, मानासर रेलवे फाटक खुलो समिति के पदाधिकारी, स्थानीय लोग, महिलाएं भी भारी संख्या मे मौजूद रहीं. वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि जब तक मानासर की रेलवे फाटक नहीं खुलेगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.