Parbatsar, Nagaur News: परबतसर पुलिस ने 19 जुलाई को बिदियाद में रात्रि को जंगला तोड़कर चोरी के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 19 जुलाई को रात्रि 1 से 4 एएम के मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने परिवादी बाबूलाल के घर जंगला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण चोरी किये तत्पश्चात प्रेम देवी के घर से चांदी के आभूषण चोरी कर मदनलाल के घर में चोरी करने के आशय से घुसे घर में जाग होने पर भाग गये. 


यह भी पढ़ें- 1 महीने में मोतियों की तरह चमकने लगेंगे आपके दांत, इन घरेलू तरीकों से हटाएं पीलापन


 


प्रकरण में पुलिस ने थाना स्तर पर टीम गठित कर नकबजनी का खुलासा करते हुए राजूराम उर्फ कालू राम बागरिया, सोहन बागरिया, एवं मंगला बागरिया को गिरफ्तार कर मुलजिमान से गहनता से पूछताछ कर इस दौरान चोरी का माल खरीदने वाली श्रवनदेवी को गिरफ्तार कर चांदी की कड़ियां बरामद की. पुलिस ने बताया कि आरोपी घर का जंगला तोड़कर चोरी को अंजाम देते हैं तथा चोरी के दौरान गैंग के सदस्य मोबाइल फोन घर रहकर चोरी को अंजाम देते हैं. 


ये लोग हुए गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी के आरोपी राजूराम बागरिया गुणवाती घाटी मकराना, मंगला बागरिया गुणवाती घाटी थाना मकराना, सोहन बागरिया गुणवाती थाना मकराना, श्रवणी देवी सरकारी बेरा गुणवाती थाना मकराना को गिरफ्तार किया.


पढ़ें नागौर की भी यह खबर


परबतसर में रामनिवास गावड़िया का खेल बिगाड़ सकते हैं बेनीवाल, मानसिंह भी बड़ी तैयारी में


 


Parbatsar Vidhansabha Seat : वीर तेजाजी महाराज की स्मृति में भरे जाने वाले पशु मेले के लिए प्रसिद्ध परबतसर विधानसभा क्षेत्र अब कुचामन-डीडवाना जिले में आ गया है. पहले परबतसर विधानसभा क्षेत्र नागौर जिले में आता था. इस क्षेत्र में लंबे वक्त तक जेठमल बरवड का दबदबा रहा है. यहां से मौजूदा वक्त में सचिन पायलट के कट्टर समर्थक माने जाने वाले कांग्रेस से रामनिवास गावड़िया विधायक हैं.


परबतसर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड जेठमल के नाम रहा है. जेठमल ने 1962 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसके बाद वह 1972, 1977 और 1980 में लगातार तीन बार जीते. वहीं 1985 में लोक दल की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले मोहनलाल के नाम भी तीन बार चुनाव जीतने का रिकॉर्ड है. मोहनलाल ने 1985 में लोक दल के टिकट पर चुनाव लड़ा तो 1990 में जनता दल के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे और 1998 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीता. वही बीजेपी के राकेश मेघवाल और मान सिंह दो-दो बार चुनाव जीतने में कामयाब रहे.