Nagaur: डेगाना पुलिस पर हमले में दो पुलिसकर्मी घायल, अपराधी के परिजनों ने किया लाठी-पत्थर से हमला
Nagaur news: नागौर के डेगाना पुलिस पर हमलें में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए. दबिश देने पहुंची टीम पर अपराधी के परिजनों के द्वारा लाठी- पत्थर से हमला कर दिया गया. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थानाधिकारी खुद कर रहे है जांच.
Nagaur: राजस्थान के जिला नागौर के डेगाना पुलिस पर हमला का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दबिश देने पहुंची टीम पर अपराधी के परिजनों ने लाठी- पत्थर से हमला कर दिया, जिससे दो पुलिस कर्मी चोटिल हो गए. घायल पुलिस कर्मीयों की ईलाज करवाई जा रही है.
यह भी पढ़े: चाइनीज मांझे में फंसकर बालक और उल्लू गंभीर घायल, उपचार जारी
वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए निर्देश मिले
राजस्थान में नई सरकार बनते ही राजस्थान पुलिस में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए थे. इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने टास्क फोर्स की कमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक क्राईम दिनेश एमएन को सौंपी गई. पुलिस मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक नागौर द्वारा क्षेत्र में वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए निर्देश मिले.
09 टीम द्वारा 16 सम्पति सम्बन्धित अपराधियों को पकड़ा गया
मिले निर्देश के अनुसार पर वृताधिकारी डेगाना रामेश्वरलाल सहारण ,थानाधिकारी देवीलाल बिश्नोई ने वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई थी. पादू थाना की तीन टीम व थांवला थाना की टीम बनाकर कुल 09 टीम द्वारा 16 सम्पति सम्बन्धित अपराधियों को पकड़ा गया. एक टीम डेगाना थाना क्षेत्र के गांव रावलियावास गांव में हिस्ट्रीशीटर राजेश पुत्र नाथूराम बावरी के घर पर दबिश देने पहुंची.
यह भी पढ़े: बच्चे और बुजुर्ग आ रहे वायरल की चपेट में, जिला अस्पताल में बढ़े मरीज
अचानक पुलिस जाप्ते पर हमला बोल दिया
वहीं हिस्ट्रीशीटर राजेश के 38 मुकदमे है, जो मौके पर नहीं मिला. लेकिन उसका भाई सीताराम जो भी वांछित अपराधी है, वो घर पर मौके पर पुलिस की टीम को मिला, जिसको पुलिस टीम ने गिरप्तार कर पुछताछ के लिए डेगाना थाने ला रही थी. इसी बीच पुलिस पर हिस्ट्रीशीटर के परिवार वालो ने अचानक पुलिस जाप्ते पर हमला बोल दिया. इस हमले में महिलाओं ने पुलिस पर पत्थर बरसाए, जिसमें पुलिस के दो जवानो के चोटे आई जिससे वो घायल हो गए. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो हमलावर मुकेश पुत्र नाथूराम बावरी, राधेश्याम पुत्र नाथूराम बावरी को तुंरत मौके से ही गिरफ्तार कर थाने लेकर आई.
थानाधिकारी खुद कर रहे जांच
थानाधिकारी देवीलाल बिश्नोई ने बताया की वांछित अपराधियों को पकड़ने गई टीम के दो जवान पत्थरों के हमले से घायल हो गए. हमले में हैड कांस्टेबल प्रेमा राम व कांस्टेबल भींयाराम के हाथों मे चोटें आई है. जिसको लेकर हैंड कांस्टेबल प्रेमाराम राम ने मुकदमा दर्ज कराया है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जांच थानाधिकारी खुद कर रहे है.