Nagaur News: भीड़भाड़ वाले इलाकों से चुराए जेवरात इस तरह से छुपाती थी महिलाएं, जानकर उड़ जाएगा होश
Nagaur latest News: नागौर जिले के नारवा गांव में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान सोने के जेवरात चोरी करने के आरोप में पकड़ी गई दक्षिण भारतीय महिलाएं बड़ी शातिर निकली. यह महिलाएं चोरी करने के बाद सोने के जेवरात निगल जाती हैं.
Nagaur latest News: राजस्थान में नागौर जिले के नारवा गांव में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान सोने के जेवरात चोरी करने के आरोप में पकड़ी गई दक्षिण भारतीय महिलाएं बड़ी शातिर निकली. यह महिलाएं चोरी करने के बाद सोने के जेवरात निगल जाती हैं. जिसे लोग इन्हें चोर भी नहीं समझते और ना ही इनके पास चोरी का सामान मिलता है, लेकिन जब यह खींवसर पुलिस के हत्थे चढ़ी तो इनका सारा राज सामने आ गया.
ये बात पुलिस के गले नहीं उतरी और उन्होंने अनुसंधान करते हुए महिलाओं का एक्स-रे करवाया तो नारवा में छीने झपटे गए सोने के चैन एवं लौकेट तीन महिलाओं के पेट में पाए गए. पुलिस ने महिलाओं से करीब ढाई लाख के यह जेवरात बरामद कर लिए. इसके बाद पुलिस अब इन महिलाओं से पूछताछ कर रही है इस प्रकार की और भी कई वारदातों का पूछताछ में खुलासा हो सकता है.
यह भी पढ़ें- Jhunjhunu News: चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूडी पर अविश्वास प्रस्ताव का मामला
दिल्ली से राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में पहुंची महिला लूटेरी गैंग
बताया जा रहा है कि यह महिला गैंग ग्रामीण इलाकों में चल रहे धार्मिक आयोजन में शामिल होती हैं. जहां महिलाएं अधिक संख्या में भाग लेती हों, ताकि महिलाओं के बीच में भीड़ अधिक होने पर ये वहां वारदात को अंजाम देकर चुराए जेवरात तुरंत निगल जाती हैं, ताकि किसी को भनक तक ना लगे. लेकिन जब यह खींवसर पुलिस के हत्थे चढ़ी तो सबका पर्दाफाश हो गया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: राजपूत नेताओं के बीच हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों ने कराई FIR
हेड कांस्टेबल इन्द्रसिंह विश्नोई ने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं में दिल्ली के मदनगिरी निवासी नैना पत्नी सत्या, दिल्ली के इन्द्रपुरी निवासी कविता उर्फ संध्या पत्नी शिवम उर्फ विष्णु, दिल्ली के जुग्गिया निवासी तुलसी पत्नी विजय व दिल्ली के इन्द्रपुरी निवासी मुन्नी पत्नी राजेश जाति मद्रासी को गिरफ्तार किया. कार्रवाई में थानाधिकारी मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल इन्द्रसिंह, कांस्टेबल प्रकाश, गटु देवी व चालक हरदेव सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही.