Rajasthan News: राजपूत नेताओं के बीच हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों ने कराई FIR, लाइसेंसी रिवाल्वर से की गई फायरिंग

Rajasthan latest News: जयपुर में शुक्रवार देर रात राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत और श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना में बातचीत के दौरान हुए विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना के बाद करणी सेना कार्यकर्ताओं ने एसएमएस ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर विरोध जताया, तो कई कार्यकर्ता चित्रकूट थाने पहुंचे और विरोध जताया.

Rajasthan News: राजपूत नेताओं के बीच हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों ने कराई FIR, लाइसेंसी रिवाल्वर से की गई फायरिंग

Rajasthan latest News: जयपुर में शुक्रवार देर रात राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत और श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना में बातचीत के दौरान हुए विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना के बाद करणी सेना कार्यकर्ताओं ने एसएमएस ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर विरोध जताया, तो कई कार्यकर्ता चित्रकूट थाने पहुंचे और विरोध जताया. 

Rajasthan latest News: राजस्थान के राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर रात राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत और श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना में बातचीत के दौरान हुए विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना के बाद करणी सेना कार्यकर्ताओं ने एसएमएस ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर विरोध जताया, तो कई कार्यकर्ता चित्रकूट थाने पहुंचे और विरोध जताया. 

Trending Now

मामले को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि चित्रकूट इलाके में शुक्रवार देर रात राजपूत नेता शिव सिंह शेखावत और महिपाल सिंह मकराना के बीच झगड़े की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल महिपाल सिंह को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू की. 

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शिव सिंह शेखावत और महिपाल सिंह मकराना में बात-चीत के दौरान विवाद हुआ था. विवाद बढ़ने पर मौके पर फायरिंग भी की गई. पुलिस ने मौके से गोली का एक खोल भी बरामद किया है. दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. इस मामले में निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. 

शिव सिंह सहित उसके पक्ष के कुल 6 लोग और मकराना पक्ष के 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है वहीं यह बात भी सामने आई है कि फायर लाइसेंसी रिवाल्वर से किया गया है, हालांकि वह रिवाल्वर किसकी है इसकी पड़ताल की जा रही है.

Trending news