Nawan: राजस्थान के नागौर में कुचामन से कोटपुतली हाईवे पर जीलिया के पास एक कार पलटने से सड़क हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक झुंझुनू के मंडावा निवासी एक ही परिवार के लोग अजमेर दरगाह जियारत के लिए जा रहे थे और जीलिया के पास उनकी गाड़ी मोड़ पर अचानक पलट गई. घटना की जानकारी मिलने पर कुचामन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थाना अधिकारी कुचामन मनोज माचरा ने बताया कि हादसे में एक महिला अमीना बेगम की मौत हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं छह लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए कुचामन के राजकीय अस्पताल लाया गया. उन्होंने बताया की हादसे में रजिया, आसमा, फातिमा, रियान खत्री, आदिल, इकबाल और एक मासूम बच्चा अब्दुला घायल हुए हैं. इनका कुचामन के राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


Reporter: Hanuman Tanwar


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Shweta Tiwari Bold Look: श्वेता तिवारी के इन 5 साड़ी लुक्स ने पार की Boldness की सारी हदें, फोटोज देख बढ़ गईं फैंस की धड़कनें



Chetan Bhagat on Urfi Javed: चेतन भगत बोले, युवा रजाई में घुसकर देख रहे उर्फी की तस्वीरें, क्या परीक्षा पेपर में आने वाली हैं उर्फी ?