Degana: राजस्थान सरकार  के जरिए  क्रीड़ा परिषद की बजट घोषणा वर्ष 2021-22 की अनुपालना में ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर उन्हें आगे लाने के लिए राज्य स्तर के खेलों की तर्ज पर ग्राम पंचायत स्तर,ब्लॉक स्तर,जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर डेगाना उपखण्ड के ग्रामीण स्तर पर आगाज किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-  उदयपुर में मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस से ही बदमाश लूट ले गए 24 किलो सोना, मचा हड़कंप


डेगाना उपखण्ड के ग्रामीण स्तर की सभी राजकीय विद्यालय के छात्र -छात्राओं में ओलंपिक खेलों को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. वही ग्रामीण क्षेत्रो में ग्रामीणों  के जरिए ओलंपिक खेलों में अपनी ओर से भी सहयोग करने के लिए आगे आ रहे है. 


डेगाना सीबीईओ गोरधन राम डुडी ने बताया कि, डेगाना ब्लॉक में ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता में कुल 11222 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसमें कबड्डी में पुरुष की 203 टीमें, महिला वर्ग में 66 टीमें,खो-खो में महिला वर्ग की 118 टीमें, शूटिंग बॉलीबॉल पुरुष वर्ग में 40 टीमें, टेबल टेनिस में पुरुष वर्ग से 123 टीमें, महिला वर्ग से 7,बॉलीबॉल में पुरुष वर्ग से 91,महिला वर्ग से 9,हॉकी पुरुष वर्ग से 9,महिला वर्ग से 5 टीमों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.इन सभी टीमों में ग्रामीण स्तर पर 29 अगस्त से 1 सितंबर तक विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन कर खिलाड़ियों को खिलाया जाएगा. इन प्रतियोगिताओं में सभी विजेता टीमो को ब्लॉक स्तर भेजा जाएगा.


बाप - बेटे की जोड़ी आमने-सामने
ग्रामीण स्तर पर आयोजित हो रहे ओलम्पिक खेलों के शुभारंभ के दिन गांव चुई में शुरू हुई कबड्डी प्रतियोगिता में रोचक खेल देखने को मिला. इस कबड्ड़ी प्रतियोगिता में पिता-पुत्र की टीमें आमने सामने खेलने के लिए मैदान में उतरी. जिसमें दोनों ही टीमों में कब्बडी का अच्छा प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की तालिया बटोरी. इस कब्बडी प्रतियोगिता में पिता नैना राम की टीम ने बेटे शिवप्रकाश की टीम को हराया. इस कब्बडी प्रतियोगिता में युवाओं से लेकर बुज़ुर्गो के बीच खेलो के रोमांचक मुकाबले देखने को मिले.
Reporter: Damodar Inaniya


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें