Nagaur News: नागौर के लाडनूं नगर पालिका में सफाई कर्मी भर्ती घोटाले ने पकड़ा तूल.इस दौरान नगरपालिका के सामने बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की. जानकारी के अनुसार लाडनूं नगर पालिका मंडल के द्वारा अप्रैल 2023 में सफाई कर्मी की भर्ती प्रक्रिया की गई थी. इसको लेकर अब धांधली के आरोप लगे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पालिका अध्यक्ष रावत खान को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि भर्ती के समय अधिकारियों के द्वारा मिलीभगत कर अपनी मनमर्जी से अपने चहेते लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नियम विरुद्ध प्रक्रिया कर नियुक्तियां प्रदान की.


नोटिस बोर्ड पर चस्पा किए गए


ज्ञापन में बताया गया कि सामान्य वर्ग की भर्ती में कितने स्वीकृत पद हुए. इसमें किसी भी प्रकार की कोई सूचना प्रकाशित नहीं की गई और ना ही नगर पालिका मंडल लाडनूं में नोटिस बोर्ड पर चस्पा किए गए.ज्ञापन में नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए है. इस दौरान वाल्मीकि समाज की महिलाओं ने नगरपालिका के सामने भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वाल्मीकि समाज के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.


कार्रवाई को लेकर आश्वस्त


इधर इस बारे में पालिका अध्यक्ष रावत खान ने बताया की इसकी जांच को लेकर उच्च अधिकारियों व विभाग को लिखा जा चुका है. जांच के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा. इस दौरान प्रदर्शन कर रही महिलाओं को रावत खान ने मामले में कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया. इस मौके पर वाल्मीकि समाज के लोगों के अलावा समाजसेवी मनीषा शर्मा, राजेंद्र चोटियां ने महिलाओं के साथ पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा.


ये भी पढ़ें- राजस्थान में मौसम की दहशत! 27 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ का रहेगा असर


Reporter- Subhash Rohiswal