राजस्थान में मौसम की दहशत! 27 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ का रहेगा असर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1718941

राजस्थान में मौसम की दहशत! 27 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ का रहेगा असर

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम के बदलते मिजाज ने लोगों में दहशत मचाकर रखी है.आपको बता दें 27 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है. 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है. साथ ही प्रदेश में 2 जून तक पश्चिमी विक्षोभ का असर भी देखने को मिलेगा.

 

फाइल फोटो

Rajasthan Weather:  राजस्थान में से 30 मई को आए पश्चिमी विक्षोभ का असर 2 जून तक रहने की संभावना है. जिसके चलते पश्चिमी प्रदेश के मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 2 जून तक अधिकतर ज़िलों में आंधी-बारिश मेघगर्जन के साथ भारी बारिश आकाशीय बिजली गिरना,ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा.आज श्री गंगानगर हनुमानगढ़ अलवर भरतपुर झुंझुनू बीकानेर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे.

 इसी के साथ मौसम विभाग ने सुरक्षित स्थान पर रहने की चेतावनी भी जारी करी है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के अधिकांश ज़िलों अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अधिक वृद्धि दर्ज नहीं की गई. धौलपुर जिले का अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री दर्ज किया गया,चित्तौड़गढ़ जिले का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री रहा. वहीं, सिरोही जिले का न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री दर्ज हुआ.

 बदलेगा मौसम का मिजाज
सीकर जिले का न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री दर्ज किया गया. 2 जून से प्रदेश के अनेक जिले में बदलेगा मौसम का मिजाज. प्रदेश के तापमान की बात जाए तो अजमेर जिले का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, भीलवाड़ा ज़िले का अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री दर्ज हुआ. राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री दर्ज हुआ. सीकर ज़िले का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री रहा.

 वहीं, कोटा ज़िले का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री दर्ज किया गया. बूंदी जिले का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री दर्ज किया गया. इसी के साथ चित्तौड़गढ़ ज़िले का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री रहा. धौलपुर ज़िले का अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री रहा. टोंक ज़िले का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, बांरा जिले का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री दर्ज किया गया.डूंगरपुर ज़िले का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री दर्ज किया गया.

सिरोही ज़िले का अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री दर्ज किया गया.सवाई माधोपुर ज़िले का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले का अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री दर्ज किया गया.जैसलमेर जिले का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री दर्ज किया गया. 

जोधपुर ज़िले का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री दर्ज किया गया.बीकानेर जिले का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री दर्ज किया गया. चूरू ज़िले का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री दर्ज हुआ. गंगानगर ज़िले का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री दर्ज किया गया.वहीं, जालौर का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री दर्ज किया गया. इसी के साथ मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में 2 जून तक तापमान में बढ़ोतरी नही होने संकेत के दिए हैं.

इन जिलों में अलर्ट

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार जोधपुर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान चलने के साथ बारिश होने की संभावना है.

3 जून तक 19 जिलों में अलर्ट

राजस्थान में सक्रिय हुए नए मौसम तंत्र का असर जून के शुरुआती सप्ताह में भी नजर आएगा. जिसकी वजह से लू के थपेड़ों की जगह ठंडी हवा लोगों को राहत देगी. 1 से 3 जून तक प्रदेश के अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, सिरोही, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में धूलभरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- RBSE 5th Result 2023: आरबीएसई राजस्थान 5वीं बोर्ड का रिजल्ट कल होगा जारी, शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला आईटी सेवा केंद्र से करेंगे रिलीज

 

 

Trending news