Jayal : ई मित्र और आधार केन्द्रों का औचक निरीक्षण, गड़बड़ी करने वालों पर नकेल
निरीक्षण दल प्रभारी योगेश वर्मा प्रोग्रामर लाडनूं ने बताया कि जायल ब्लॉक के विभिन्न केन्द्रों की जॉच की गई जिनमें ग्लोबल बुक डिपो ई मित्र केन्द्र पर वित्तीय अनियमितता पाई गई
Jayal : राजस्थान के नागौर के जायल में संयुक्त निदेशक सूचना प्रौधोगिकी एवं संचार विभाग नागौर के आदेशानुसार गठित निरीक्षण दल के नलीन वर्मा सूचना सहायक लाडनूं और राजेश भादू सूचना सहायक ने ब्लॉक के कई ईमित्र और आधार केंद्रों का औचक निरीक्षण कर जरुरी कार्रवाई की.
निरीक्षण दल की तरफ से ब्लॉक जायल के आधार केन्द्र और ई-मित्र केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया. आईटी टीम की तरफ से ई मित्रों के निरीक्षण के द्वौरान, उप जिला चिकित्सालय स्तिथ दिनेश कुमार भादू ई मित्र, ग्लोबल बुक डिपो जायल, महादेव ई मित्र तहसील कार्यालय के सामने जायल, वीर तेजा ई मित्र तहसील चौराहा जायल और दिनेश सौलंकी महादेव मार्केट, जायल का निरीक्षण किया गया जिसमें ग्लोबल बुक डिपो जायल पर कई प्रकार की वित्तीय अनियमिताएं पाई गई.
पुष्कर के जूता-चप्पल कांड का पुलिस को पहले से था पता, महज बाजार बंद करा कर बैठ गया था प्रशासन
साथ ही जायल क्षेत्र के आधार केन्द्र संचालक गिरवर सिंह तहसील परिसर जायल और ग्राम पंचायत बड़ी खाटू के आधार संचालक हनुमान राम के केन्द्र का सघन निरीक्षण किया. निरीक्षण दल की तरफ से आमजन को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की और योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही विभागीय शुल्क के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी.
निरीक्षण दल प्रभारी योगेश वर्मा प्रोग्रामर लाडनूं ने बताया कि जायल ब्लॉक के विभिन्न केन्द्रों की जॉच की गई जिनमें ग्लोबल बुक डिपो ई मित्र केन्द्र पर वित्तीय अनियमितता पाई गई जिनकी जॉच रिपोर्ट तैयार कर जिला कार्यालय भेजी गयी एवं इसके खिलाफ कठोर विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उक्त जॉच दल में नलीन वर्मा सूचना सहायक लाडनूॅ एवं राजेश भादू सूचना सहायक जायल द्वारा उक्त निरीक्षण कार्यवाही की गई.
निरीक्षण के दौरान जिन ईमित्र केंद्रों पर अनियमितता पाई गई, उन पर कठोर कार्यवाही की जायेगी. निरीक्षण दल प्रभारी योगेश वर्मा ने बताया कि जायल ब्लॉक के विभिन्न ईमित्र केन्द्रों की जॉच की गई. जिनमें ग्लोबल बुक डिपो ई मित्र केन्द्र पर वित्तीय अनियमितता पाई गई. जिनकी जॉच रिपोर्ट तैयार कर जिला कार्यालय भेजी गयी एवं आगे की कार्यवाही की जायेगी.
रिपोर्टर- दामोदर ईनाणियां
नागौर की खबरों के लिए क्लिक करें