ये कश्मीर नहीं नागौर का जायल है, खेतों में बिछी ओलों की चादर, गर्मी में ठिठुरे लोग
नागौर सहित आसपास जायल, कुचेरा, मूण्डवा शनिवार दोपहर एक बार फिर मौसम ने करवट बदली और हल्की बूंदाबांदी के बाद शाम चार बजे बारिश शुरू हो गई. सुबह से धूप थी लेकिन दोपहर बाद मौसम बदल गया.
Nagaur News : नागौर सहित आसपास जायल, कुचेरा, मूण्डवा शनिवार दोपहर एक बार फिर मौसम ने करवट बदली और हल्की बूंदाबांदी के बाद शाम चार बजे बारिश शुरू हो गई. सुबह से धूप थी लेकिन दोपहर बाद मौसम बदल गया. बारिश के साथ करीब दर्जनभर से अधिक गांवों में ओलावृष्टि होने की खबर है.
डेह तहसील सहित आसपास के गांव मांगलोद पीडियारा में भारी ओलावर्ष्टि हुई दोपहर बाद 4 बजे तेज गर्जना के साथ रिमझिम बारिश के शुरू हुई बारिश ने ग्रामीण इलाकों में करीब 30 मिनट तक लगातार ओलों की बारिश होती रही. बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में 8 से 10 डिग्री की गिरावट आ गई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आगामी एक दो दिन ओर बादल छाए रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने के चलते प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. यह आगामी एक सप्ताह तक देखने को मिल सकता है. जिससे प्रदेश के 20 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होगी. साथ ही तीन से चार डिग्री की और गिरावट दर्ज की जाएगी. राजस्थान के करीब में दो साइक्लोनिक सिस्टम बने हैं, पहला राजस्थान बॉर्डर के नजदीक पाकिस्तान में बना है तो दूसरा दक्षिणी राजस्थान में एमपी-गुजरात की सीमा पर है, जिसकी वजह से अरब सागर से नमी मिल रही है.
जयपुर, दौसा, अलवर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, जालोर, पाली, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है. साथ ही बारिश होने की भी संभावना है.
जमीन में लोट-लोट कर सबके सामने नागिन डांस करने लगी नई भाभी, घरवालों के रोकने से भी न रुकी
खिलौनों की तरह 2 खतरनाक सांपों को उनके बिल से खींच लाई लड़की, Video रूह कंपा देगा