पानी की किल्लत होगी दूर, डेगाना में 18 नलकूपों को स्वीकृति मिली
विधायक मिर्धा ने कहा विधानसभा क्षेत्र की हर ग्राम पंचायतों और ढाणियों में विकास कार्यो की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रमुखता से विकास कार्य करवाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी.
Degana- विधायक विजयपाल मिर्धा के प्रयासों से विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या से अब आमजन को निजात मिलेगी. विधायक विजयपाल मिर्धा की अनुशंषा से विधानसभा क्षेत्र के 14 ग्राम पंचायतों के 18 गांव-ढाणियों में नलकूप खुदवाए जाने की स्वीकृति मिली है. इसको लेकर डेगाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने विधायक मिर्धा का आभार जताते हुए खुशी मनाई.
विधानसभा के 14 पंचायतों के 18 गांव-ढाणियों में खुदेंगे नलकूप
विधायक विजयपाल मिर्धा की अनुशंषा से डेगाना विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुनास के करासोडा गांव, ग्राम पंचायत मांडल जोधा के पंचरन्डा खुर्द, ग्राम पंचायत बिखरनिया कलां के सुरपुरा और इटावडा लाडखानी, ग्राम पंचायत सारसंडा, सांजु, गोनरडा के रामगढ़ की सेवगों की ढाणी, डावोली मीठी के राजापुरा और डावोली मीठी, डेगाना गांव की राईको की ढाणी, ग्राम पंचायत थाटा के लुनियास, ग्राम पंचायत गुणसली के कुत्यासनी खुर्द, ग्राम पंचायत कितलसर और चारणावास, ग्राम पंचायत किरड़ और जावा सिसोदिया, ग्राम पंचायत जालसू कला, ग्राम पंचायत बरना के भारली गांव में जलदाय विभाग की तरफ से 3 करोड़ 41 लाख 90 हजार रुपए की सहायता से नलकूप करवाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध का प्रभाव भारत के गरीब की थाली पर, गेहूं के भाव आसमान पर
विधायक मिर्धा ने कहा विधानसभा क्षेत्र की हर ग्राम पंचायतों और ढाणियों में विकास कार्यो की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रमुखता से विकास कार्य करवाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी. विधायक विजयपाल मिर्धा ने बताया कि नलकूपों के कार्य के आदेश जारी किए जा चुके है. ग्रामीण क्षेत्र में नलकूप खुदने से जनता को भीषण गर्मी में पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी. नलकूप खुदवाई कार्य आगामी दिनों में जलदाय विभाग के अधिकारियों से मिलकर जल्द से जल्द पूरा करवा दिया जाएगा. इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मदनलाल अटवाल, कांग्रेस जिला महासचिव प्रकाश कुंकना, कांग्रेस शहर अध्यक्ष गिरधारी मुण्डेल, उपाध्यक्ष हारून रसीद, सरपंच संघ अध्यक्ष शिवलाल डिया, प्रकाश आंवला, युवा कांग्रेस नेता कमलेश बाजिया, परसा राम चोयल, मुन्ना राम गोदारा, सुशील डिया, एडवोकेट सुशील झुंझाडिया, भगीरथ चूडियास समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक मिर्धा का आभार जताया.
रिपोर्टर- दामोदर ईनाणियां