खबर का असर: लोगों को फिर मिला रेलवे स्टेशन पर गरम गरम खाना
जी मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर स्थानीय रेल अधिकारियों की कारगुजारी को उजागर किया था. जिसके बाद प्रशासन ने हरकत में आते हुए गुपचुप तरीके से शुक्रवार को सिलेंडर वापस लगाने के आदेश दे दिए गए.
Nagaur: नगौर जिले में उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर 8 सितंबर से यात्रियों को गरम खाना नहीं मिल रहा था, क्योंकि चार दिन पहले यहां मुख्य सुरक्षा आयुक्त का प्रस्तावित दौरा होना था, जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा में कटौती की गई थी. जिसे देखते हुए जी मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर स्थानीय रेल अधिकारियों की कारगुजारी को उजागर किया था. जिसके बाद प्रशासन ने हरकत में आते हुए गुपचुप तरीके से शुक्रवार को सिलेंडर वापस लगाने के आदेश दे दिए गए.
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: राजस्थान में टूरिज्म के बढ़ावे को मंत्रालय निकालने जा रहा बंपर भर्तियां, इसकी भी तैयारी
बाता दें कि, आदेश वापस लेने के बाद अब यात्रियों को स्टेशन पर ताजा और गरम खाना उपलब्ध होना शुरू हो गया. लेकिन स्थानीय रेल प्रषासन की इस हरक के कारण सुरक्षित और सुखद रेल यात्रा का दावा करने वाला रेल प्रशासन के ऊपर स्थानीय रेल अधिकारियों की कारगुजारियों के कारण रेलवे की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे है.
आपको बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल का मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन गरमा गरम पूडी सब्जी और पकौड़ो के लिए जोधपुर मंडल में अपनी एक अलग पहचान रखता है.
गैरतलब है कि, रेल यात्रियों की खानपान सेवाओं को लेकर जी मीडिया पर 'यह कैसा तुगलकी फरमान' शीर्षक के साथ प्रकाशित की गई खबर को ना केवल रेल यात्रियों में सराहा बल्कि रेल नियमों की जानकारी रखने वाले जानकारों ने भी स्थानीय रेल प्रशासन के इस निर्णय को उजागर करने के लिए धन्यवाद दिया .
Reporter: Damodar Inaniya
नगौर जिले की खबर के लिए यहां करे क्लिक