मारवाड़ जंक्शन: लंपी को महामारी घोषित करने की मांग, गो पुत्र सेना ने निकाली आक्रोशित रैली
बीते कई महीनों से लंबी बीमारी से लाखों मवेशी अपनी जान गंवा रहे और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. सरकार की ओर से अभी तक कोई न सहायता, ना तो राशि दी गई न ही वैक्सीन उपलब्ध कराई, जिससे गो पुत्र सेना में आक्रोश है और आज इन गो पुत्र सेना ने आक्रोशित प्रदर्शन भी किया.
Marwar Junction: जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को गो पुत्र सेना के तत्वाधान में अनेक हिंदू संगठनों के साथ संयुक्त रूप से आक्रोशित रैली निकालकर राज्य सरकार के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा गया.
ज्ञापन में बताया कि लंपी महामारी से लाखों मवेशी अपनी जान गxवा चुके और लाखों की तादात में इसकी चपेट में आ चुके हैं. राज्य सरकार ने अभी तक इस बीमारी को महामारी घोषित नहीं किया है, तुरंत प्रभाव से लंपी महामारी को बीमारी को महामारी घोषित किया जाए एवं रिक्त पड़े पशुधन सहायकों पशु चिकित्सकों के पद तुरंत प्रभाव से भरे जाएं. साथ ही उपखंड क्षेत्र में तुरंत प्रभाव से गौशालाओं में राहत प्रदान कर उनको अनुदान दिया जाए एवं वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए.
यह भी पढे़ं- Pali: राजीव गांधी ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
बीते कई महीनों से लंबी बीमारी से लाखों मवेशी अपनी जान गंवा रहे और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. सरकार की ओर से अभी तक कोई न सहायता, ना तो राशि दी गई न ही वैक्सीन उपलब्ध कराई, जिससे गो पुत्र सेना में आक्रोश है और आज इन गो पुत्र सेना ने आक्रोशित प्रदर्शन भी किया.
गोपुत्रों ने तुरंत प्रभाव से इस इस लंपी बीमारी को महामारी घोषित करने एवं तुरंत प्रभाव से वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
जिला मुख्यालय पर होगा प्रदर्शन
गो पुत्र सेना ने राज्य सरकार को चेतावनी भी जारी की गई कि अगर सरकार तुरंत प्रभाव से मवेशियों के बचाने के लिए कोई कदम नहीं उठाती है तो जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा.
इस मौके पर आज गो पुत्र सेना द्वारा आऊवा रोड से शुरू की गई आक्रोशित रैली पूरे मुख्य बाजार से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंची जहां राज्य सरकार के नाम यह ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर गो पुत्र सेना तहसील अध्यक्ष भैराराम प्रजापत सहित सैकड़ों को रक्षक एवं गो पुत्र सेना के कार्यकर्ता सदस्य मौजूद रहे.
Reporter- Subhash Rohiswal
पाली की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- Pali: राजस्थान बंद का रहा मिला-जुला असर, गौरक्षकों ने राज्य सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन