Pali: राजीव गांधी ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1353144

Pali: राजीव गांधी ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

Pali: राज्य सरकार द्वारा निर्देशित राजीव गांधी ग्रामीण ब्लॉक स्तरीय खेलों का आज विधिवत समापन हुआ. 

ओलंपिक खेलों का समापन

Pali: राज्य सरकार द्वारा निर्देशित राजीव गांधी ग्रामीण ब्लॉक स्तरीय खेलों का आज विधिवत समापन हुआ. जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश से आज उपखंड मुख्यालय पर समापन समारोह आयोजित किए गए, जिसमें उपखंड स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में विजेता टीमों के खिलाड़ियों को और टीमों को प्रशस्ति पत्र मोमेंट और खेलों की ट्रॉफी प्रदान की गई. 

प्रदेश भर में राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस अनोखी और सुंदर पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है. पहली बार राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में छात्र-छात्राओं के साथ ग्रामीण पुरुषों बुजुर्गों और महिलाओं ने भी हिस्सा लिया है. इस प्रकार का यह आयोजन देश में पहली बार देखने को मिला है. उपखंड अधिकारियों द्वारा इस सफल आयोजन के लिए समस्त शिक्षा विभाग और खेल प्रशिक्षकों का धन्यवाद अर्पित किया गया.

यह भी पढ़ें - CUET UG Result 2022: सीयूईटी यूजी रिजल्ट को लेकर रहे अलर्ट, आज हो सकता है जारी

इसके साथ ही आगामी 22 सितंबर से विजेता टीमें जिला स्तर पर अपना दमखम दिखाएगी. कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट टेनिस, हॉकी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई और उपखंड अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति निर्देशन में विजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान किए गए. इस मौके पर समस्त जनप्रतिनिधि और उपखंड अधिकारी, उपखंड स्तरीय समस्त विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

Reporter: Subhash Rohiswal

पाली की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

आपकी मुट्ठी में है आपके प्रमोशन का तरीका, ऑफिस में आजमाएं ये आसान उपाय

बेटी की कहीं और कराई शादी तो बदमाशों ने काट दिए नाक और कान

4 दिन पहले मर चुकी मां को खाना खिलाने की कोशिश करती रही विमंदित बेटी, कहती- रोटी खा ले अम्मा

Trending news