Pali: प्रधानमंत्री मोदी के जन्म उत्सव को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का लिया संकल्प
जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय हिमालय कैंपस पर शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्म दिवस मनाया. मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए सेवा सप्ताह की शुरुआत की गई.
Pali: जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय हिमालय कैंपस पर शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्म दिवस मनाया. मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए सेवा सप्ताह की शुरुआत की गई. पाली पूर्व सांसद पुष्प जैन, मारवाड़ पूर्व विधायक केसाराम चौधरी, मारवाड़ प्रधान मंगला राम देवासी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोहर कवर, सभी मंडलों के अध्यक्ष और सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मोदी के जन्म उत्सव को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का संकल्प लिया.
यह भी पढे़ं- विवाहिता से मिलने हरियाणा से दोस्तों के साथ झुंझुनूं आया आशिक, ग्रामीणों ने धुन दिया
भारत माता के जयकारों के साथ प्रधानमंत्री का जन्म दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार से सप्ताह भर तक जनता के बीच में जाकर सेवा करने का संकल्प लिया गया. उपखंड मुख्यालय हिमालय कैंपस परिसर पर विशेष समारोह में भाजपा के प्रधानमंत्री के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में पूर्व सांसद पुष्प जैन पूर्व विधायक केसाराम चौधरी और प्रधान मंगलाराम ने नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि वह विश्व के प्रधानमंत्री हैं.
उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास नारा उनके द्वारा दिया गया, मोदी देश हित और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक दूसरे को मिठाई खिलाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना की.
Reporter- Subhash Rohiswal
पाली की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.